भोपाल. बरसों से इस मकान में रहते हैं चंद लोग, इक दूसरे के साथ वफा के बगैर भी। ये शेर मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munnawwar rana) का है। इस शेर के मायनों से इतर मुनव्वर एक बयान देकर फंस गए। बयान था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो हम यूपी छोड़ देंगे। योगी जबर्दस्त जीत के साथ यूपी की गद्दी पर काबिज होंगे। इधर भोपाल के शायर मंजर भोपाली (Manjar Bhopali) ने मुनव्वर पर तंज कसते एमपी में बसने की सलाह दी थी। इस पर मुनव्वर ने सख्त तेवर दिखाए हैं। मुनव्वर ने मंजर भोपाली को मामूली शायर बताया है।
मंजर भोपाली पर तीखे तेवर: मुनव्वर ने कहा कि मंजर भोपाली मशहूर होने की कोशिश करते हैं। लेकिन वो मशहूर नहीं हो पाते। क्योंकि मामूली शायर है, बड़े बनना चाहते हैं तो बड़ा बनने के लिए आदमी को बेवकूफ नहीं होना चाहिए। वहीं, मुनव्वर के यूपी छोड़ने भी नया ट्विस्ट आ गया है। मुनव्वर ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा कि दरअसल एक बेसिक इंटरव्यू के दौरान मैंने कहा था कि अगर ओवैसी की बेवकूफी के कारण यूपी में योगी की वापसी होती है तो हम यूपी छोड़ देंगे। तब बात ओवैसी को लेकर चल रही थी। मुमकिन है, यूपी छोड़ भी दूं। कोई मुश्किल नहीं है मेरे लिए।
योगी आदित्यनाथ से इसलिए खफा: मुनव्वर ने कहा कि हमारे बेटे के खिलाफ एक FIR हुई। उसके बाद पुलिस का जो एटीट्यूड था, उससे हमारी माफिया की छवि बना दी गई। 50-50 आदमी मेरे घर में रेड कर रहे हैं। मेरे खिलाफ फर्जी FIR हुई। तो मैंने इस पर यही कहा कि मुझे अब यहां से चले जाना चाहिए। इसके अलावा मुनव्वर को एक और बड़ा झटका लगा है। मुनव्वर की बेटी उरूसा राना भी बुरी तरह विधानसभा चुनाव हार गई।
मंजर ने मुनव्वर के लिए ये कहा: भोपाल के मशहूर शायर मंजर भोपाली ने तंज कसते हुए कहा है- ‘मुनव्वर अपनी बात पर अमल करें। वरना, उनकी शायरी भी झूठी, वो भी झूठे। पब्लिक तो यही पूछेगी कि आपने कहा था, आपसे किसी ने सवाल तो किया नहीं था कि आप UP छोड़ेंगे या नहीं।’ इसके साथ ही मंजर भोपाली आगे बोले कि मेरे फार्म हाउस के दरवाजे आपके लिए खुले हैं। उन्होंने लिखा था कि शायरों-कलमकारों को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। साहित्यकार राजनीति करने लगेंगे तो नुकसान होगा। उर्दू की अपेक्षा हिंदी पट्टी से राना को ज्यादा सम्मान मिला है। शायर भले ही वे उर्दू के हैं, लेकिन उल्टे-सीधे बयान देकर उन्होंने सम्मान खत्म कर लिया है।
मुनव्वर राना ने ये कहा था: योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो यूपी छोड़ दूंगा। दिल्ली-कोलकाता चला जाऊंगा। मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया लेकिन अब बड़े दुख के साथ मुझे यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री के कंधे पर हाथ रखकर ही बुरा कर दिया, जिसकी वजह से उन्होंने उत्तर प्रदेश में भेदभाव फैला दिया। इस सरकार ने सिर्फ नारा दिया सबका साथ सबका विकास का, हुआ कुछ नहीं। इनका बस चले तो प्रदेश से मुसलमानों को छुड़वा दें।