/sootr/media/post_banners/fb61d70bda1aef9cdd3b5f64ba9b13df2a89d78e6eee8cb8f802f9d9d4f0b634.png)
मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में पिछले साल सामने आए ड्रग्स मामले (Drug Case) के बाद महाराष्ट्र सरकार और केंद्रीय एजेंसियां कई बार आमने-सामने आ चुकी हैं। महाराष्ट्र सरकार, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) समेत एजेंसियों पर राज्य को बदनाम करने का आरोप लगाती रही हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के सीनियर लीडर और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक कई दिनों से NCB के जोनल चीफ समीर वानखेड़े और उनके परिवार पर हमला बोल रहे हैं। मलिक ने 21 अक्टूबर को वानखेड़े को चुनौती देते हुए कहा कि सालभर के भीतर उनकी नौकरी चली जाएगी। इस पर वानखेड़े ने जवाब दिया।
मैं तो सामान्य सा मुलाजिम हूं
वानखेडे़ ने कहा कि इसके लिए उनकी (नवाब मलिक की) शुभकामनाएं हैं। अगर मुंबई से ड्रग्स हटाने के लिए जेल भी जाना पड़ेगा तो वह मंजूर होगा।
#WATCH मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं। वे(नवाब मलिक) बड़े मंत्री है। ड्रग्स हटाने के लिए अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं: NCP नेता नवाब मलिक के बयान पर NCB अधिकारी समीर वानखेड़े, मुंबई pic.twitter.com/B1KxQJGLyV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2021
वानखेड़े केंद्र का तोता है- नवाब मलिक
पुणे जिले के वडगांव मावल तहसील में अल्पसंख्यक सेल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवाब मलिक ने कहा था, ‘मैं उस वानखेड़े को चुनौती देता हूं कि सालभर में तेरी नौकरी जाएगी। तू हमें जेल में डालने के लिए आगे आया था. तुझे जेल में देखे बिना इस देश की जनता खामोश नहीं रहेगी। वानखेड़े नामक केंद्र का एक तोता है, जो बोगस केस डालता है। इसके घर पर, उसके घर पर, हर दिन टीवी पर इनका लड़का पकड़ा गया, उनका जमाई पकड़ा गया। मेरा जमाई पकड़ा गया और 8 महीने जेल में रहा। इसके बाद कोर्ट ने बताया कि ये केस इन पर लागू ही नहीं होते। फर्जीवाड़ा करके महाराष्ट्र को बदनाम किया जा रहा है। हजारों करोड़ की वसूली करने का काम इस संस्था (NCB) के जरिए महाराष्ट्र में हो रहा है। उन्हें एक्सपोज किए बिना नवाब मलिक नहीं रुकने वाला।