NIA कोर्ट का फैसला: मोदी की रैली में बम फोड़ने वाले 4 आतंकियों को फांसी, 2 को उम्रकैद

author-image
एडिट
New Update
NIA कोर्ट का फैसला: मोदी की रैली में बम फोड़ने वाले 4 आतंकियों को फांसी, 2 को उम्रकैद

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर, 2013 को नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली हुई थी। इसी दौरान हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 1 नवंबर को एनआइए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। अपना जजमेंट पढ़ने के बाद जज गुरविंदर सिंह ने सभी दोषियों को सजा का ऐलान किया। कोर्ट ने 4 को फांसी की सजा और 2 को उम्र कैद की सजा सुनाई है। वहीं 2 अन्य दोषियों को 10-10 साल की सजा दी गई है और 1 दोषी को 7 साल की सजा दी गई है।

किन धाराओं में दोषियों को सुनाई गई सजा

गांधी मैदान पर 2013 ने हुए आतंकी (Terrorists ) हमले (Gandhi Maidan Blast) के प्रमुख आरोपियों को इन धाराओं में सजा सुनाई गई है। उमर सिद्दीकी को (120B/302 IPC), अजहरुद्दीन को (121/121A IPC, 18,19,20 UAPA ACT) के तहत, नोमान अंसारी को (302/34 IPC), तो हैदर अली उर्फ अब्दुल्लाह उर्फ ब्लैक ब्यूटी को (120B/302 IPC), मोहम्मद मोजिबुल्लाह अंसारी को (307/34/121/121A, 3/5 EXPLOSIVE ACT, 16/18/20 UAPA ACT) और इम्तियाज अंसारी उर्फ आलम को (120B/302 IPC) इन धाराओं में सजा दी गई है।

बमबारी में 6 लोगों की जान और 89 घायल हुए थे

पटना मैदान पर मोदी जी के लिए हुंकार रैली (Modi Rally) की गई थी। इसी दौरान सीरियल ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत और 89 लोग घायल हो गए थे। 8 साल से इस केस की सुनवाई चल रही थी। केस की जांच NIA की टीम ने की। एजेंसी की मेहनत का रिजल्ट फैसले के तौर पर सामने है। 

कब, कहां और कितने ब्लास्ट हुए थे

इस बमबारी (Terror Attack) की शुरुआत सुबह 9:30 बजे पटना जंक्शन (Patna Junction) के प्लेटफॉर्म नंबर 10 के शौचालय में ब्लास्ट के साथ हुई थी। जिसके बाद दूसरा ब्लास्ट सुबह 11:40 बजे गांधी मैदान के बाहर उद्योग भवन के पास हुआ। तीसरा ब्लास्ट दोपहर 12:05 बजे गांधी मैदान के बाहर रीजेंट सिनेमा के पास हुआ। इसी के पास चौथा ब्लास्ट दोपहर 12:10 बजे गांधी मैदान में बापू की पुरानी प्रतिमा के पास हुआ। इसके बाद तीन ब्लास्ट और भी हुए जो गांधी मैदान के अलग-अलग हिस्से में हुए थे। कुछ सात ब्लास्ट हुए थे। अंतिम और सातवां ब्लास्ट दोपहर 12:45 बजे गांधी मैदान के बाहर चिल्ड्रेन पार्क के पास हुआ था। 

पूरा मामला यह है-

बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में 27 अक्टूबर 2013 को बीजेपी ने  हुंकार रैली का आयोजन किया था, जिसमें तबके गुजरात  CM और बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी शामिल हुए थे। भारतीय जनता पार्टी की इस हुंकार रैली के दौरान गांधी मैदान और पटना रेलवे स्टेशन पर सीरियल धमाके हुए थे, जिसमें  6 लोगों की मौत हो गई थी और 90 लोग घायल हुए थे, जिसका फैसला आज आया।  

Bihar modi rally Gandhi Maidan Blast Terrorists Hanged Terror Attack Patna Junction