12वीं में बायोलॉजी सब्जेक्ट नहीं पढ़ने के बाद भी अब बन सकते हैं डॉक्टर, जानिए NMC की नई गाइडलाइन में क्या-क्या बदलाव?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
12वीं में बायोलॉजी सब्जेक्ट नहीं पढ़ने के बाद भी अब बन सकते हैं डॉक्टर, जानिए NMC की नई गाइडलाइन में क्या-क्या बदलाव?

BHOPAL. डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी हैं। अगर 12वीं क्लास आपने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट से पूरी की है, तब भी आप अब डॉक्टर बन सकते है। एनएमसी ने इसके लिए रास्ता साफ कर दिया है। 12वीं क्लास में बिना बायोलॉजी सब्जेक्ट लिए भी आप डॉक्टर बन सकते है। NMC ने इसके लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है।

अब बिना बायो के भी बन सकते हैं डॉक्टर

अगर आप 10 + 2 में बायोलॉजी को सब्जेक्ट के तौर पर नहीं चुन पाए थे और मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो ऐसा अब प्रॉसिबल है। नेशनल मेडिकल काउंसिल की नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब डॉक्‍टर बनने के लिए 12वीं में बायोलॉजी की पढ़ाई करना जरूरी नहीं है। 11वीं और 12वीं में जो स्टूडेंट्स मैथमेटिक्‍स से पढ़ाई करेंगे, वह भी मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेकर डॉक्‍टर बन सकेंगे।

NMC की नई गाइडलाइन

नेशनल मेडिकल काउंसिल के मुताबिक जिन स्टूडेंट्स ने बायो नहीं ली और वे बाद में डॉक्टरी करना चाहते हैं, तो वह बायोलॉजी की परीक्षा अलग से पास कर सकते हैं। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स पढ़ी है लेकिन मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं, वे बाद में अलग से 12वीं की बायोलॉजी या बायोटेक्नोलॉजी सब्जेक्ट की परीक्षा दे सकते हैं। PCM से 12वीं करने वाले स्‍टूडेंट्स को एडिशनल सब्‍जेक्‍ट के तौर पर बायोटेक्नोलॉजी की परीक्षा देनी जरूरी होगी। ये एग्जाम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दिया जा सकता है।

क्या प्राइवेट पढ़ाई करने वाले NEET दे सकते हैं?

एनएमसी के पुराने नियम ओपन स्कूल या प्राइवेट तौर पर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को नीट परीक्षा के अयोग्य मानते थे, लेकिन अब उनके लिए भी खुशखबरी है। जिन स्टूडेंट्स ने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई रेगुलर तौर पर ना की हो यानी ओपन स्कूल से की हो या प्राइवेट मोड में परीक्षा पास की हो, वह भी डॉक्टर बनने के लिए नीट यूजी परीक्षा दे सकते हैं।

Biology not necessary to become doctor New guidelines of NMC एनएमसी नीट यूजी 2024 पात्रता डॉक्टर बनने के लिए बायोलॉजी जरूरी नहीं NMC की नई गाइडलाइंस NMC NEET UG 2024 eligibility MBBS Without Biology NMC NEET UG 2024 Eligibility Criteria