महाराष्ट्र. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने आशीर्वाद यात्रा में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav thackrey) के खिलाफ बयान दिया था। राणे ने उद्धव को लेकर कहा था कि मैं होता तो कान के नीचे लगाता। इसके बाद शिवसेना (shivsena) कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र में जमकर प्रदर्शन किया। इस बयान पर एक्शन लेते हुए उद्धव सरकार के आदेश के बाद मंगलवार दोपहर को नारायण राणे की गिरफ्तारी हो गई है।
नड्डा बोले- हम डरेंगे नहीं
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda) ने नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद कहा कि इस तरह की कार्रवाई से ना तो हम डरेंगे, ना दबेंगे। भाजपा (BJP) को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान है। हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेगी।
मैंने कोई गुनाह नहीं किया: राणे
नारायण राणे (Narayan rane) ने कहा कि मैंने कोई गुनाह नहीं किया। मैं केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा का सांसद हूं, इसलिए कानून के बारे में मुझे अच्छी तरह से पता है। राणे ने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि CM उद्धव ठाकरे ने भाजपा विधायक प्रसाद लाड के लिए कहा था कि हम उन्हें ऐसा तमाचा मारेंगे कि वह अपने पैरों पर खड़े होने लायक नहीं बचेंगे। मैं इसी के जवाब में उनके कान के नीचे बजाने की बात कही थी।