HYDERABAD: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का अंतिम दिन, मोदी ने डबल इंजन की सरकार तो शाह ने KCR के अंधविश्वास की बात की

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
HYDERABAD: बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का अंतिम दिन, मोदी ने डबल इंजन की सरकार तो शाह ने KCR के अंधविश्वास की बात की

HYDERABAD. यहां 2 दिन से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के अंतिम दिन हुई सभा में गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला। कहा- KCR सरकार की कमान ओवैसी के हाथ में है। मुख्यमंत्री सचिवालय नहीं जाते, क्योंकि उन्हें एक तांत्रिक ने कहा है कि अगर आप सचिवालय जाएंगे तो सरकार गिर जाएगी। वहीं, बैठक के अंतिम दिन 3 जून को PM नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। PM ने अपने संबोधन में हैदराबाद को भाग्यनगर कहा। वे बोले- तेलंगाना की जनता राज्य में भाजपा की डबल इंजन की सरकार के लिए खुद ही रास्ता बना रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आपने भरपूर समर्थन दिया। ग्रेटर हैदराबाद के चुनाव में भाजपा को आपने जो प्यार दिया, वह ऐतिहासिक है। अब तेलंगाना के लोगों की बारी है।





मोदी ने सरदार पटेल को याद किया





प्रधानमंत्री ने कहा- भाग्यनगर में ही सरदार पटेल ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का नारा दिया था। हमारी पार्टी का नारा भी यही है, हमारा एक ही कार्यक्रम है- तुष्टिकरण खत्म कर तृप्तिकरण का रास्ता अपनाना। उन्होंने NDA की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी की तारीफ करते हुए इसे ऐतिहासिक फैसला बताया। कहा कि देश वंशवादी राजनीति और वंशवादी राजनीति करने वाले दलों से परेशान हो गया है। ऐसी पार्टियां देश में ज्यादा समय तक नहीं टिकेंगी। कुछ पार्टियां तो अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रही हैं। हमें ऐसी पार्टियों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए, बल्कि उनकी गलतियों से सीखने की जरूरत है।





हैदराबाद में बनेगी एडवांस साइंस सिटी





हैदराबाद में आधुनिक सांइस सिटी बनाने के लिए बीजेपी सरकार खास प्रयास कर रही है। इससे तेलंगाना के युवाओं को रोजगार मिलेगा। स्थानीय भाषा में पढ़ाई को भी तरजीह दी जा रही है। जब स्कूलों और कॉलेजों में तेलुगू में पढ़ाई होगी तो गांव की हजारों मांओं के सपने साकार होंगे। जन धन योजना के तहत भारत में 45 करोड़ खाते खुले हैं। इसमें 1 करोड़ से ज्यादा खाते तेलंगाना में खुले, जिनमें से 55 प्रतिशत महिलाओं के हैं। पिछले दो दिन से यहां पर भाजपा के प्रतिनिधि, राज्यों के सीएम आपके प्यार को महसूस कर रहे हैं। तेलंगाना के लोग पूरी दुनिया में देश के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं, ये प्रदेश प्राचीनता की पुण्यस्थली है।





तेलंगाना में 35 हजार करोड़ के बड़े प्रोजेक्ट





PM ने कहा- हमने किसानों से 1000 करोड़ का धान खरीदा है। किसानों की फसलों को पानी के लिए 35 हजार करोड़ के बड़े प्रोजेक्ट पर केंद्र सरकार काम कर रही है। तेलंगाना में यातायात को सुगम बनाने के लिए भी हम काम कर रहे हैं। 1500 करोड़ से कई फ्लाईओवर बनेंगे, जिससे हाईटेक सिटी में जाम की समस्या से राहत मिलेगी। रेलवे में तेलंगाना के लिए 31 हजार करोड़ की लागत के प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं।



 



नरेंद्र मोदी narendra modi BJP बीजेपी Amit Shah अमित शाह TELANGANA KCR केसीआर डबल इंजन सरकार Hyderabad. Prime Minister प्रधानमंत्री तेलंगाना हैदराबाद National Executive Meeting Double Engine Govt राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक