4 राज्यों में BJP की जीत के बाद मोदी का गुजरात दौरा, रोड शो; यहां Dec में चुनाव

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
4 राज्यों में BJP की जीत के बाद मोदी का गुजरात दौरा, रोड शो; यहां Dec में चुनाव

अहमदाबाद. इस समय बीजेपी जीत के रथ पर सवार है। 10 मार्च को आए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे में बीजेपी उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में दोबारा से काबिज हो रही है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी योजना यानी मिशन गुजरात पर काम शुरू कर दिया है। कल दिल्ली में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मोदी 11 मार्च को गुजरात दौरे पर निकल गए। iगुजरात में मोदी दो दिन (11 और 12 मार्च) रहेंगे। अहमदाबाद में उन्होंने रोड शो निकाला। 182 सीटों वाले गुजरात में इस साल दिसंबर में चुनाव होने हैं।







— ANI (@ANI) March 11, 2022





मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों तरफ लोग मौजूद थे और जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे लगे। प्रधानमंत्री का रोड शो एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर कमलम तक 9 किमी लंबा था। मोदी समेत बीजेपी कार्यकर्ता केसरिया टोपी पहने हुए दिखे। टोपी पर गुजराती में भाजपा लिखा है।







— ANI (@ANI) March 11, 2022





ये है मोदी का कार्यक्रम: कमलम में मोदी गुजरात के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 11 मार्च शाम को मोदी सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, जिसमें करीब 1.50 लाख लोग शामिल होंगे। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब मोदी गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।





कल यानी 12 मार्च को मोदी नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ की शुरुआत करेंगे। सरदार पटेल स्टेडियम में 1100 कलाकारों के साथ लाइटिंग प्रोग्राम भी होगा। इसमें एथलीट्स के अलावा अन्य खेलों से जुड़े लोग भी मौजूद रहेंगे। सरदार स्टेडियम के अलावा खेल महाकुंभ राज्य में 500 से ज्यादा जगहों पर होगा। इसके लिए 46 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कल ही मोदी रक्षाशक्ति यूनिवर्सिटी परिसर के उद्घाटन और दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।



नरेंद्र मोदी narendra modi Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ Ahmedabad Gujarat BJP campaign गुजरात उत्तर प्रदेश Road Show रोड शो up Prime Minister प्रधानमंत्री अहमदाबाद BJP Victory बीजेपी प्रचार बीजेपी की जीत