मन की बात: मोदी बोले- इस बार 15 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रगान गाएं

author-image
एडिट
New Update
मन की बात: मोदी बोले- इस बार 15 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रगान गाएं

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया। यह इस प्रोग्राम का 79वां एपिसोड है। मोदी ने बात की शुरुआत करते हुए कहा, 'दो दिन पहले की यादगार पल मेरी आंखों के सामने हैं। टोक्यो में भारतीय खिलाड़ियों को देखकर पूरा देश रोमांचित हो उठा था। पूरे देश ने इनसे कहा कि विजयी भव:।' आज उनके पास आपके प्यार और सपोर्ट की ताकत है। सोशल मीडिया पर इनके सपोर्ट में विक्ट्री पंच कैम्पेन शुरू हो चुका है।

कल वीरों के नमन का दिन

कल कारगिल विजय दिवस भी है। यह भारत की सेना के शौर्य का प्रतीक है। मैं चाहूंगा कि आप कारगिल की गाथा जरूर पढ़े। वीरों को नमन करें। इस साल देश आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर रहा है।इसके लिए 12 मार्च को बापू के साबरमती आश्रम से अमृत महोत्सव की शुरुआत हुई थी। पूरे देश में इसके कार्यक्रम चल रहे हैं।

15 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा लोग राष्ट्रगान गाएं

कितने ही स्वाधीनता सेनानी और महापुरुष हैं, जिन्हें देश 'अमृत महोत्सव' में याद कर रहा है। एक आयोजन इस बार 15 अगस्त को होने जा रहा है। ये प्रयास राष्ट्रगान से जुड़ा हुआ है। सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश है कि इस दिन ज्यादा से ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएं, इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है - rashtragaan.in इसकी मदद से आप राष्ट्रगान गाकर, उसे रिकॉर्ड कर पाएंगे, इस अभियान से जुड़ पाएंगे। मुझे उम्मीद है, आप इस अनोखी पहल से जरूर जुड़ेंगे।

अमृत महोत्सव राजनीतिक नहीं, लोगों का कार्यक्रम

'अमृत महोत्सव' किसी सरकार का कार्यक्रम नहीं, किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं, यह करोड़ों भारतवासियों का कार्यक्रम है। हर स्वतंत्र और कृतज्ञ भारतीय का अपने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन है। ये भावना है, अपने स्वाधीनता सेनानियों के मार्ग पर चलना, उनके सपनों का देश बनाना । जैसे, देश की आजादी के मतवाले, स्वतंत्रता के लिए एकजुट हो गए थे, वैसे ही हमें देश के विकास के लिए एकजुट होना है। हमें देश के लिए जीना है, देश के लिए काम करना है। छोटे- छोटे प्रयास भी बड़े नतीजे ला देते हैं।

narendra modi The Sootr man ki baat Radio Programme