बड़ी बात: ये गृह युद्ध की अपील कर रहे, हम 20 करोड़ आसानी से खत्म नहीं होंगे- नसीर

author-image
एडिट
New Update
बड़ी बात: ये गृह युद्ध की अपील कर रहे, हम 20 करोड़ आसानी से खत्म नहीं होंगे- नसीर

मुंबई. दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में बड़ी बातें कही हैं। जर्नलिस्ट करण थापर (Karan Thapar) ने नसीर का द वायर के लिए इंटरव्यू लिया। इसमें शाह ने हरिद्वार में धर्म संसद (Haridwar Dharma Sansad) को लेकर विस्तार से बात की। धर्म संसद में मुसलमानों के जनसंहार (Genocide) के सवाल पर नसीर ने कहा कि अगर इन्हें पता है कि वे किस बारे में बात कर रहे हैं, तो मैं हैरान हूं। ये एक गृह युद्ध (Civil War) के लिए अपील कर रहे हैं. हममें से 20 करोड़ लोग इतनी आसानी से खत्म होने वाले नहीं हैं। हम 20 करोड़ लोग (मुस्लिम) लड़ेंगे। हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर तक धर्म संसद आयोजित की गई थी।‘हम 20 करोड़ लोगों के लिए यह मातृभूमि (Mother Land) है। हम 20 करोड़ लोग यहीं के हैं। यहां हमारा जन्म हुआ है। हमारे परिवार और कई पीढ़ियां यहीं रहीं और इसी मिट्टी में मिल गईं। मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि अगर इस तरह का कोई अभियान शुरू होता है तो इसका कड़ा प्रतिरोध होगा और लोगों का गुस्सा फूट पड़ेगा।’

मुसलमानों के बीच डर पैदा किया जा रहा है

नसीरुद्दीन ने कहा कि मुसलमानों को दोयम दर्जे का नागरिक बनाया जा रहा है। मुसलमानों के बीच डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन मुसलमान हार नहीं मानेंगे। मुसलमान इसका सामना करेंगे, क्योंकि हमें अपना घर बचाना है, हमें अपनी मातृभूमि बचानी है, हमें अपना परिवार और अपने बच्चों को बचाना है। मैं मजहब की बात नहीं कर रहा। मजहब तो बहुत आसानी से खतरे में पड़ जाता है।

मुसलमानों को हाशिए पर डालने की कोशिश

नसीर ने आगे ये भी कहा कि यह मुसलमानों को असुरक्षित महसूस (Unsafe Feel) कराने की संगठित कोशिश है। यह टॉप लेवल से किया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी के लिए अलगाववाद (separatism) नीति बन गया है। मुसलमानों को हाशिए पर डालने की कोशिश की जा रही है। मैं यह देखने को उत्सुक था कि जिन्होंने मुसलमानों के खिलाफ हिंसा (Violence) के लिए उकसाया, उनका क्या होगा। लेकिन यह सच है कि कुछ नहीं हुआ। हालांकि, यह हैरान करने वाला नहीं है, क्योंकि उसके साथ भी कुछ नहीं हुआ, जिसके बेटे ने किसानों को कुचला था। निश्चित तौर पर यह पूरी तरह से हैरान करने वाला नहीं है। यह निराशाजनक है, लेकिन कमोबेश हमें यही उम्मीद थी। आज जिस तरह से चीजें आ रही हैं, वो मेरी आशंकाओं से भी बदतर हैं। इस तरह के उकसावों पर हमारा नेता खामोश ओढ़ लेता है।

SC के वकीलों की अपील

सुप्रीम कोर्ट (SC) के कई वकीलों ने चीफ जस्टिस को पत्र (Letter) लिखकर हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद के मामले में खुद नोटिस लेने की अपील की है। वकीलों ने हरिद्वार के अलावा दिल्ली के भी कार्यक्रम के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है। वकीलों ने कहा है कि इन दो कार्यक्रमों के वीडियो सार्वजनिक (In Public) हैं और इनमें नफरत (Hate) फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस चिट्ठी में 76 लोगों ने साइन किए हैं। पत्र में कहा गया है कि यह केवल भाषण का मामला नहीं है, बल्कि एक समुदाय के लोगों की हत्या करने की खुलेआम अपील की गई है। इससे न केवल देश की एकता और अखंडता को खतरा है, बल्कि लाखों मुसलमानों की जान भी खतरे में है।

द सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

पीएम नरेंद्र मोदी narendra modi BJP बीजेपी The Sootr नसीरुद्दीन शाह INTERVIEW इंटरव्यू Muslim Haridwar fight Muslims Dharma sansad Nasiruddin Shah appealing civil war 20 crore people गृह युद्ध की अपील सिविल वॉर 20 करोड़