NEW DELHI. पूर्व पीएम नवाज शरीफ आज यानी शनिवार को अपने मुल्क पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान वासियों के लिए आज का दिन बहुत ही खास होने वाला है। जानकारी के मुताबिक नवाज शरीफ पिछले 4 सालों से लंदन में अपना निर्वासित जीवन गुजार रहे थे। बता दें कि 3 बार मुल्क के प्रधानमंत्री रहे पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) सुप्रीमो नवाज शरीफ पाकिस्तान लौट रहे हैं। वहीं आज नवाज शरीफ लाहौर में एक बड़ी रैली को भी संबोधित करेंगे।
नवाज शरीफ का चुनाव में वापसी
चुनाव से ठीक पहले नवाज शरीफ पाकिस्तान लौट रहे हैं। ऐसे में लोगों का मानना है कि वह राजनीति में भी दुबारा से वापसी कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि इस बात में कितनी सच्चाई है। वहीं नवाज शरीफ की स्वदेश वापसी को लेकर पूरे लाहौर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कई लोगों का मानना है कि उनके वापसी से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा।
नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप
बता दें कि नवाज शरीफ की पार्टी जीतकर वर्ष 2013 में सत्ता में आई थी। जानकारी के मुताबिक 2017 में विपक्ष ने उनके खिलाफ बड़े आंदोलन की शुरुआत की। इसके बाद से उनका कार्यकाल उथल-पुथल होने लगा। बताया जा रहा है कि नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई केस भी दर्ज हुए हैं। 6 जुलाई 2018 को उन्हें एवेनफील्ड मामले में दोषी ठहराए जाने पर 10 साल जेल की सजा सुनाई गई। साथ ही 8 मिलियन यूरो (1.3 अरब पाकिस्तानी रुपये) का जुर्माना भी लगाया गया था। साथ ही अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में केस दर्ज है। दोनों ही मामलों में 24 अक्टूबर तक सुरक्षात्मक जमानत मिली है।