फिलिस्तीन-इजराइल जंग के बीच नेतन्याहू ने पीएम मोदी को लगाया फोन, भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 फिलिस्तीन-इजराइल जंग के बीच नेतन्याहू ने पीएम मोदी को लगाया फोन, भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े

New Delhi. इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है। हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं बड़ी संख्या में कई लोग घायल हैं। दुनिया के कई बड़े देश इजराइल के साथ हैं। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार (10 अक्टूबर) को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा है, इजराइल की वर्तमान स्थिति से अपडेट कराने के लिए मैं इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।

हमास के हमलों पर क्या बोले थे पीएम मोदी?

शनिवार को आतंकी संगठन हमास द्वारा इजराइल पर किए गए हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त की थी। पीएम मोदी ने इसे 'आतंकवादी हमला' बताकर इसकी कड़ी निंदा की थी। मोदी ने कहा था, 'इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. इस कठिन घड़ी में हम इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

भारत एक प्रभावशाली देशः भारत में इजराइली राजदूत

भारत में इजराइली राजदूत नाओर गिलोन ने इससे पहले कहा था कि उनके देश को भारत से मजबूत समर्थन की जरूरत होगी। उन्होंने कहा था कि भारत एक प्रभावशाली देश है और वो आतंकवादी की चुनौती को समझता है और इस संकट को भी भली-भांति जानता है। इस समय यह बेहद जरूरी है कि हमें वो सब करने की क्षमता दी जाए जिससे हमास अपना अत्याचार जारी नहीं रख पाए। उन्होंने कहा था, हमें भारत से भारी समर्थन मिला है। हम उम्मीद करते हैं कि दुनिया के सभी देश सैकड़ों इजराइली नागरिकों, महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और बच्चों की अकारण हत्या और अपहरण की निंदा करेंगे, यह अस्वीकार्य है।

दिल्ली में इजराइली दूतावास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

इजराइल-हमास जंग को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने इजराइली दूतावास और चाबड हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। कतर ने हमास के अधिकारियों से जंग में कैद किए गए लोगों के बारे में बात की। उन्होंने इजराइली महिला और बच्चों की रिहाई के बदले 36 फिलिस्तीनी महिला और बच्चों को स्वैप करने पर चर्चा की। दूसरी तरफ मिस्र भी लगातार दोनों पक्षों से जंग रोकने के लिए बातचीत कर रहा है। उसने हमास से बंधकों को प्रताड़ित नहीं करने को कहा है।

 

War between Israel and Hamas terrorist attack in Israel Netanyahu spoke to Modi India assured India's reaction इजरायल और हमास में जंग मोदी से नेतन्याहू ने की बात भारत ने दिलाया भरोसा इजराइल में आतंकी हमला भारत की प्रतिक्रिया