Netflix ने अपने कस्टमर्स को बड़ा तोहफा दिया है।नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने अपने सभी प्लान की कीमत को कम कर दिया है। अब इसकी कीमत 149 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है। पहले इस मोबाइल ओनली प्लान की कीमत 199 रुपये प्रति महीने थी। नए रेट आज 14 दिसंबर से लागू हो गए हैं।कंपनी ने नए प्लान्स को 'हेप्पी न्यू प्राइस' नाम दिया है।
कौन-सा प्लान कितना सस्ता हुआ
अब कंपनी का मोबाइल प्लान 199 रुपए से कम होकर 149 रुपए हो गया है।
बेसिक प्लान को अब 499 रुपए से कम करके 199 रुपए कर दिया गया है।
स्टैंडर्ड प्लान को 649 रुपए से कम करके 499 रुपए कर दिया गया है।
प्रीमियम प्लान को 799 रुपए के बजाए 649 रुपए कर दिया गया है।
यूजर बेस बढ़ाने की तैयारी
Netflix ने ये कदम देश में ज्यादा सब्सक्राइबर्स को ऐड करने के लिए उठाया है। मीडिया पार्टनर्स एशिया (MPA) के अनुमानों के अनुसार, नेटफ्लिक्स दुनिया भर में सब्सक्रिप्शन यूजर के मामले में बहुत पीछे है। 2021 के आखिर तक नेटफ्लिक्स को 55 लाख यूजर मिलने की संभावना है, जो हॉटस्टार डिजनी (4 करोड़ 60 लाख) और एमेजॉन प्राइम (2 करोड़) से काफी कम है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
https://bit.ly/thesootrapp
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube