DELHI: बीजेपी से निकल सकती है जदयू! PM मोदी की मीटिंग से नीतीश ने किया किनारा, सोनिया से मुलाकात करने की अटकलें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
DELHI: बीजेपी से निकल सकती है जदयू! PM मोदी की मीटिंग से नीतीश ने किया किनारा, सोनिया से मुलाकात करने की अटकलें

NEW DELHI. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 अगस्त को नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए। इस गैर-मौजूदगी की वजह पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। सवाल इसलिए भी हो रहे हैं, क्योंकि बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे। हालांकि, नीतीश के करीबी सूत्रों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के बाद की अपनी शारीरिक कमजोरी की वजह से नीतीश बैठक में शामिल नहीं हुए। 



सियासी गलियारों में सुगबुगाहट



नीतीश के मीटिंग में शामिल ना होने के बाद से सियासी गलियारे में बीजेपी-जदयू की चल रही अनबन को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। उन्होंने सोनिया गांधी से मिलने कर समय भी मांगा है। 



बैठक से दूरी, पर पटना के कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश



मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने नीतीश के नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने के लिए कोरोना को वजह बताया। हालांकि, नीतीश कुमार ने पटना में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और तारकिशोर प्रसाद भी मौजूद थे।



जेडीयू अध्यक्ष साजिश रचने की आरोप लगाया



इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी को कम सीट आने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के 43 सीट जीतने के पीछे जनाधार का कम होना नहीं है। इसके पीछे नीतीश कुमार के खिलाफ रची गई साजिश थी, जिसे लेकर अब हम लोग सतर्क हैं।  पहले चिराग पासवान और अब आरसीपी सिंह सब इसी साजिश का हिस्सा है।


सोनिया गांधी JDU बीजेपी NITI Aayog Corona BJP प्रधानमंत्री narendra modi नीति आयोग नीतीश कुमार कोरोना नरेंद्र मोदी जदयू Nitish Kumar Prime Minister sonia gandhi