New Update
/sootr/media/post_banners/86e5e767bf22c5c307e19d309f87618729b7931cf0377c3f0593c79f6da26b0b.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मंत्रोच्चार के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन किया... हालांकि इस पर जमकर सियासी बवाल भी मचा है... इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि अब लग रहा है कि ये भारतीय संसद छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, चंद्र गुप्त मौर्य के वंशजों की संसद है. वीरों के सपनों को सच करने का काम केवल पीएम मोदी ही कर सकते थे....