DELHI:WhatsApp का बीटा यूजर्स के लिए नया फीचर ,Group Admin को अब मिलेगी ज्यादा पावर,जानें क्या है ये AUTHORITY

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI:WhatsApp का बीटा यूजर्स के लिए नया फीचर ,Group Admin को अब मिलेगी ज्यादा पावर,जानें क्या है ये AUTHORITY

DELHI.वॉट्सऐप अपने ग्राहको के लिए नए-नए फीचर लॉग्च (WhatsApp new feature)करता रहता है। अगर आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं,तो आपके लिए ये खुशखबरी (WhatsApp new feature for its customers) की बात है। वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन (admin of whatsapp group)को जादू की छड़ी दे रहा है। इससे सब कुछ आपकी मुट्ठी में होगा। दरअसल कंपनी वॉट्सऐप बीटा यूजर्स (

whatsapp beta users) को एक नई पावर (WhatsApp new new power) देने जा रहा है। क्या है ये पावर आइए आपको बताते है....



ये वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन की पावर 



कंपनी वॉट्सऐप बीटा यूजर्स को एक नई पावर देने वाली है। इससे वॉट्सऐप बीटा यूजर्स WhatsApp ग्रुप एडमिन, ग्रुप के किसी भी मैसेज को डिलीट (WhatsApp group admin, delete any message in the group)कर पाएंगे। हालांकि ये फीचर अभी हर किसी को उपलब्ध नहीं करवाया गया है। फिलहाल सेलेक्टेड यूजर्स के लिए ही ये फीचर जारी किया गया है। 



आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध



जानकारी के मुताबिक इस फीचर की काफी समय से मांग भी की जा रही थी। वॉट्सऐप के इस फीचर को आने वाले समय में सभी यूजर्स के लिए  उपलब्ध करवा दिया जाएगा। ये फीचर काफी ज्यादा यूजफुल है। इसको लेकर वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है। हालांकि ये फीचर हर ग्रुप एडमिन को नहीं मिला है। जिस किसी को भी ये फीचर अभी नहीं मिला है उसे अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। 



डिलीट मैसेज के बारे में बाकी मेंबर्स को चलेगा पता 



वॉट्सऐप एडमिन जब किसी दूसरे के भेजे मैसेज को डिलीट करेंगे तो ग्रुप के बाकी मेंबर्स को इसके बारे में पता चलेगा कि एडमिन ने कोई मैसेज डिलीट किया है। 




 


whatsapp new feature WhatsApp new feature for its customers whatsapp beta users admin of whatsapp group WhatsApp new new power WhatsApp group admin delete any message in the group वॉट्सऐप के लिए नए-नए फीचर वॉट्सऐप ग्रुप के एडमिन कंपनी वॉट्सऐप बीटा यूजर्स एक नई पावर