New Delhi. भारत (India) की कई जगहों पर अग्निपथ स्कीम (Agneepath Scheme) को वापस लेने के लिए विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बावजूद भी सरकार अपने फैसले पर टिकी हुई है और ये फैसला वापस लेने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है। अब अग्निपथ स्कीम के तहत सरकार ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए इंडियन आर्मी (Indian Army) और इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force) ने नोटिफिकेशन(Indian Army and Indian Air Force Notification) जारी कर दिए हैं।
इंडियन आर्मी में ये जरुरी
ये उम्र चाहिए
इंडियन आर्मी (Indian Army apply) में किसी भी पद के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 17.5 साल और 23 साल होनी चाहिए। इंडियन आर्मी में अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन (Indian Army registration)का प्रोसेस 1 जुलाई, 2022 से शुरू होगा। हालांकि अभी तक लास्ट डेट की कोई जानकारी नहीं है। इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इन 6 पदों पर होगी भर्ती
- अग्निवीर टेक्निकल (aviation/ammunition tester)
NCC सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को मिलेगी छूट
NCC सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारों को इसमें थोड़ी छूट मिलेगी। इस स्कीम के तहत सेना में भर्ती के लिए NCC का A सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार को बोनस के तौर पर 5 नंबर, B सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार को 10 नंबर और NCC के C सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार को 15 नंबर मिलेंगे। इसके अलावा NCC के C सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवारको अग्निवीर जनरल ड्यूटी और क्लर्क/स्टोर कीपर पदों के लिए CEE (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम) में भी छूट मिलेगी।
हर साल सैलरी में बढ़ोत्तरी
- पहले साल-30 हजार रुपए महीना
बता दें अग्निपथ स्कीम के तहत 75% अग्निवीर 4 साल के बाद रिटायर हो जाएंगे।
इंडियन एयर फोर्स के लिए ये जरुरी
ये उम्र चाहिए
इंडियन एयर फोर्स (Indian Air Force apply) के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की 17.5 साल और ज्यादा से ज्यादा 21 साल होनी चाहिए। इसका रजिस्ट्रेशन (Indian Air Force regsitration) का प्रोसेस 24 जून, 2022 से शुरू होगा। इसकी लास्ट डेट 5 जुलाई है। इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इंडियन एयर फोर्स में अप्लाई करने के लिए Qualifications
जनरल ड्यूटी (GD) सैनिक के पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं या 12 वीं पास होना जरूरी है।
साल दर साल हर महीने इतनी सैलेरी
- पहले साल-30 हजार रुपए महीना