दिल्ली में अब आप के विधायक अमानतुल्ला... ईडी ने घर पर मारा छापा, आप में खलबली मची

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
दिल्ली में अब आप के विधायक अमानतुल्ला... ईडी ने घर पर मारा छापा, आप में खलबली मची

NEW DELHI. आम आदमी पार्टी की परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं। लोकसभा और पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, वहीं केजरीवाल सरकार के एक के बाद एक नेता कानूनी पचड़े में फंस रहे हैं।अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्रवाई शुरू मंगलवार (10 अक्टूबर) सुबह ईडी ने अमानतुल्ला खान के घर छापा मारा। ये कार्रवाई दिल्ली वक्फ बोर्ड में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक केस में की जा रही है। अमानतुल्ला पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड में नौकरियों में अनियमितताएं की हैं।

एसीबी ने अमानतुल्ला पर दर्ज की थी दो एफआईआर

ईडी ने मंगलवार को यह कार्रवाई दिल्ली एंटी-करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की तरफ से दाखिल दो एफआईआर के तहत की हैं। यह एफआईआर दिल्ली वक्फ बोर्ड में नौकरियों में अनियमितताओं से जुड़ी हैं।

वक्फ बोर्ड में चेयरमैन हैं अमानतुल्ला, 2022 में किया था गिरफ्तार

अमानतुल्ला खान वक्फ बोर्ड में चेयरमैन हैं। मामले में दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो ने 16 अगस्त 2022 को अमानतुल्ला को गिरफ्तार किया था। उन्हें 28 दिसंबर 2022 को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

सांसद संजय सिंह रिमांड पर

4 अक्टूबर को ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर 10 घंटे छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था। वे फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं। दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि जैसे-जैसे कड़ियां जुड़ती जा रही हैं, जंजीर बनती जा रही है।

अब तक आप के तीन बड़े नेता गिरफ्तार

इस वक्त आम आदमी पार्टी के तीन बड़े नेता दो अलग मामलों में कस्टडी और जेल में हैं।

1- सत्येंद्र जैन, जो आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

2- मनीष सिसोदिया, जो शराब नीति घोटाले में सीबीआई की कस्टडी में हैं।

3- संजय सिंह, जो शराब नीति घोटाले में ईडी की कस्टडी में हैं।

सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को किया था गिरफ्तार

31 मई 2022 को दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारी 24 अगस्त 2017 को सीबीआई की तरफ से दर्ज एफआईआर को आधार बनाकर की गई थी। आरोप था कि जैन ने कथित तौर पर दिल्ली में कई शेल कंपनियां बनाई या खरीदी थीं। उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटर्स से 54 शेल कंपनियों के जरिए 16.39 करोड़ रुपए का काला धन भी ट्रांसफर किया। उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को किया था गिरफ्तार

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को ईडी ने 10 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके पहले 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। दोनों ही एजेंसियों ने दिल्ली शराब घोटाले के मामले में सिसोदिया को आरोपी बनाया है। सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार निरोधी कानून और ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत आरोपी बनाया है।

संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 को किया था गिरफ्तार

आबकारी नीति घोटाले के मामले की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है। उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने इसी साल जनवरी में अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का नाम जोड़ा था। दरअसल, शराब नीति घोटाले में आरोपी से सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा ने कहा है कि उसके रेस्तरां में संजय सिंह और दिल्ली के बार-रेस्तरां मालिकों के बीच बैठक हुई थी।

Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव ED raid on AAP MLA Kejriwal government fraud in jobs in Waqf Board fourth big leader of AAP in the grip आप विधायक पर ईडी का छापा केजरीवाल सरकार वक्फ बोर्ड में नौकरियों में फर्जीवाड़ा आप के चौथा बड़ा नेता शिकंजे में