Mumbai. भारत और दुनियाभर में वॉट्सऐप का इस्तेमाल लाखों लोग कर रहे हैं। मेटा की जानी मानी मैसेंजिंग सुविधा यानी वॉट्सऐप में अब एक और बड़ा परिवर्तन किया जाने वाला है। कंपनी ने एक नया फीचर पेश किया है, जो इस्ंटाग्राम के चैनल्स की तरह काम करता है। अब यह फीचर भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है। इस फीचर की मदद से आप अपने मैसेज को ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं। सीधी भाषा में कहें तो यह एक ब्रॉडकास्ट टूल है, जो ऑर्गेनाइजेशन, क्रिएटर्स और मशहूर हस्तियों को सीधे वॉट्सऐप में लोगों तक अपडेट पहुंचाने में मदद करता है।
मेटा के सीईओ जुकरबर्ग ने शेयर की पोस्ट
मेटा कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जानकारी देते हुए कहा कि आज हम ग्लोबल लेवल पर वॉट्सऐप चैनल शुरू कर रहे हैं और हजारों नए चैनल जोड़ रहे हैं और जिन्हें लोग वॉट्सऐप में फॉलो कर सकते हैं। आप नए 'अपडेट' टैब में चैनल पा सकते हैं।
नए टैब में आएगा चैनल
मालूम हो, कंपनी अपडेट नामक एक नए टैब में चैनल को पेश करेगी, जहां यूजर स्टेटस और चैनल को आसानी से सर्च कर सकते हैं, जिन्हें उन्होंने फॉलो किया है। यह खास टैब फैमिली, दोस्तों और कम्युनिटी के साथ चैट करने वाले फीचर से अलग है। जुकरबर्ग ने अपना वॉट्सऐप चैनल भी लॉन्च किया और कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम, कैटरीना कैफ, दिलजीत दोसांझ, अक्षय कुमार, विजय देवरकोंडा, नेहा कक्कड़ और कई सेलिब्रिटी के साथ कॉलेबरेट किया है जो अपने वॉट्सऐप चैनल लॉन्च करेंगे। कंपनी अब अपना खुद का चैनल भी लॉन्च कर रही है, जहां वॉट्सऐप द्वारा बनाए जा रहे प्रोडक्ट पर अपडेट दिया जाएगा।
वॉट्सऐप चैनल सिक्योरिटी
चैनल एडमिन का फोन नंबर और प्रोफाइल फोटो फॉलोअर्स को नहीं दिखाया जाएगा। इसी तरह, जिस चैनल को यूजर फॉलो कर रहे हैं। इन चैनल में आपको अपने एडमिन और अन्य फॉलोवर्स के साथ अपने नंबर को शेयर करने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप आने वाले हफ्ते में चैनल्स फीचर को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।
चार अपडेट भी पेश होंगे
जुकरबर्ग ने यह भी घोषणा की है कि आने वाले महीनों में कोई भी एक चैनल बना सकेगा। मेटा की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने बताया कि चैनल्स के साथ, कंपनी चार अपडेट भी पेश कर रही है। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब बड़े बदलाव होने जा रहे हैं।
भारत में X ने 12 लाख से अधिक खातों पर लगाई रोक
सोशल मीडिया कंपनी एक्स (पूर्व ट्विटर) ने 26 जुलाई से 25 अगस्त के बीच भारत में 12 लाख से अधिक खातों पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई यूजर्स की ओर से नियमों के उल्लंघन पर की गई है। एक्स की ओर से कहा गया है कि बाल यौन शोषण नग्नता और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले कंटेंट को लेकर यह सख्त कदम उठाया गया है।
X को मिली थीं 1,467 शिकायतें
एक्स को शिकायत निवारण तंत्र के माध्यम से 1,467 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। एक्स ने 78 शिकायतों पर कार्रवाई की। भारत से 1,267 शिकायतें दुर्व्यवहार, 62 घृणित आचरण, 43 बाल यौन शोषण और 27 गोपनीयता उल्लंघन के बारे में थीं।