अब होम लोन इंटरेस्ट पर सब्सिडी देने की तैयारी में मोदी सरकार, 60 हजार करोड़ होंगे खर्च, मकान खरीदने वालों को बड़ा फायदा होगा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
अब होम लोन इंटरेस्ट पर सब्सिडी देने की तैयारी में मोदी सरकार, 60 हजार करोड़ होंगे खर्च, मकान खरीदने वालों को बड़ा फायदा होगा

New Delhi. घर खरीदने वालों को मोदी सरकार बड़ी राहत देने की तैयारी में है। केंद्र सरकार होम लोन लेने वाले लोगों को सब्सिडी देने की योजना बना रही है। उम्मीद है कि सरकार इस संबंध में आने वाले कुछ दिनों में ऐलान कर सकती है। ऐसे में दिवाली से पहले घर खरीदारों के लिए एक बड़ा तोहफा होगा। सरकार की योजना के तहत अगले 5 साल के लिए स्मॉल अर्बन हाउसिंग पर सब्सिडाइड लोन उपलब्ध कराने के लिए 60,000 करोड़ रुपए खर्च करने की तैयारी है। ऐसे में मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी।

पांच राज्यों में इसी साल हैं विधानसभा चुनाव

इस साल के अंत में प्रमुख पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, वहीं साल 2024 के मध्य में आम चुनाव हैं। इससे पहले ही बैंक कुछ महीनों में इस गृह लोन ब्याज सब्सिडी योजना को लागू कर सकते हैं। इसका सीधा असर घर खरीदने वालों पर पड़ेगा, जो चुनाव में बड़ा असर दिखा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया था ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2023 में पहली बार घर खरीदने वालों को राहत देने के लिए बैंक लोन योजना लाने का ऐलान किया था, हालांकि उन्होंने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया था। अब जो नई खबर आई है वो घर खरीदरों के लिए ही है और कहा जा सकता है कि सरकार की ओर से इन्हें बड़ी राहत दी जा सकती है। उम्मीद यही जताई जा रही है कि सरकार होम लोन पर सब्सिडी देने की स्कीम की शुरुआत चुनावों से पहले कर सकती है।

कितने होम लोन पर कैसे मिलेगा फायदा

केंद्र सरकार जिस होम लोन इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम पर विचार कर रही है, उसके बारे में विस्तार से बात करें तो यह योजना 9 लाख रुपए तक की ऋण राशि पर 3 फीसदी से लेकर 6.5 फीसदी के बीच सालाना ब्याज सब्सिडी की पेशकश करेगी। इस बात का भी खुलासा किया गया है कि 20 साल की अवधि के लिए लिया गया 50 लाख रुपये से कम का होम लोन ही सरकार की इस प्रस्तावित योजना के लिए पात्र होगा।

कम आय वाले लोगों को होगा फायदा

रिपोर्ट के अनुसार, एक सरकारी अधिकारी ने प्रस्तावित योजना के बारे में बात करते हुए बताया कि ब्याज में छूट लाभार्थियों के होम लोन अकाउंट में अग्रिम रूप से जमा किया जाएगा। उन्होंने कहा सरकार की इस स्कीम के जरिए शहरी क्षेत्रों में रहने वाले कम आय वर्ग के 2.5 मिलियन लोन आवेदकों को लाभ मिल सकता है, हालांकि, सब्सिडी वाले होम लोन की मात्रा ऐसे घरों की मांग पर निर्भर करेगी। अधिकारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर कहा है कि इस स्कीम को अंतिम रूप दिए जाने पर काम हो रहा है।

दीपावली से पहले होम लोन सब्सिडी मकान खरीदी में सब्सिडी घर का सपना होगा पूरा होम लोन पर सब्सिडी मोदी सरकार का तोहफा home loan subsidy before Diwali subsidy in buying a house dream of owning a house will be fulfilled subsidy on home loan Modi government gift