अब 'कंफर्म टिकट' ऐप से मिलेगा इमरजेंसी में टिकट, वेबसाइट का ऑप्शन भी; ये प्रोसेस

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
अब 'कंफर्म टिकट' ऐप से मिलेगा इमरजेंसी में टिकट, वेबसाइट का ऑप्शन भी; ये प्रोसेस

कई बार इमरजेंसी में अचानक से यात्रा करने की जरूरत होती है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कंफर्म टिकट ऐप (Confirmtkt App) को लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से तत्काल टिकट बुक किया जाता है। इस ऐप की खास बात ये है कि आपको अलग-अलग ट्रेनों में उपलब्धता नहीं जांच करनी होती है। एक साथ संबंधित रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में उपलब्ध तत्काल टिकट का ब्यौरा यहां मिल जाएगा। ऐप के अलावा कंफर्म टिकट की अलग से वेबसाइट भी है।



आसानी से कर सकते हैं डाउनलोड: ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसका URL है com.confirmtkt.lite apk. ऐप की मदद से यात्री ट्रेनों में सीट की उपलब्धता देख सकते हैं। यह ऐप संबंधित रूट पर उपलब्ध सभी तत्काल टिकटों को भी दिखाएगा।



8 भाषाओं में हैं ऐप: इस ऐप की सेवा हिंदी, अंग्रेजी, समेत कई अन्य भाषाओं में उपलब्ध हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी से लॉगिन करें। इसके बाद डेस्टिनेशन की जानकारी और ट्रैवल डेट सलेक्ट करें। सर्च बटन क्लिक करने के बाद उस तारीख को उस रूट पर जितनी ट्रेनें चल रही होंगी उसकी पूरी जानकारी आपके सामने होगी। यहां आप अपनी जरूरत के हिसाब से टिकट बुकिंग कर सकते हैं।



IRCTC अकाउंट होना जरूरी: आपको किस ट्रेन में और किस क्लास में सफर करना है ये तय करने के बाद बुकिंग के लिए आगे बढ़ेंगे तो IRCTC यूजर आईडी से लॉगिन करना होगा। अगर आपका IRCTC अकाउंट नहीं खुला है तो यहां से भी यूजर आईडी बना सकते हैं। लॉगिन करने के बाद नया पेज खुलेगा। यहां आपको स्टेशन बदलने का विकल्प मिलता है। इसके अलावा पैसेंजर की जानकारी मांगी जाती है, प्रेफरेंस बर्थ की जानकारी मांगी जाती है। सभी जानकारी भरने के बाद आपका टिकट बुकिंग कंफर्म हो जाएगा।



प्रीमियम तत्काल की बुकिंग भी होती है: इस ऐप से तत्काल के अलावा प्रीमियम तत्काल टिकट बुकिंग भी होती है। प्रीमियम तत्काल भी रेग्युलर तत्काल टिकट स्कीम की तरह ही है। प्रीमियम तत्काल में डायनेमिक किराया होता है। जिसका मतलब है ट्रेन में जैसे-जैसे सीट भरती जाती है, वैसे-वैसे खाली सीट के दाम बढ़ते जाते हैं। अगर सीटें खाली रहीं तो किराया रेग्युलर तत्काल जितना ही लगता है।


RAILWAY Train ट्रेन रेलवे Samjhna zaroori hai Confirmtkt App train ticket railway service app ट्रेन टिकट रेलवे की सर्विस तत्काल टिकट