मुंबई. महाराष्ट्र के कलावा स्थित एक स्वास्थ्य केंद्र से लापरवाही का एक मामले सामने आया। स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना के टीका लगवाने आए एक व्यक्ति को रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया था। जब मामला सामने आया तो प्रशासन ने आनन-फानन में नर्स को निलंबित कर दिया।
एंटी रेवीज का इ्ंजेक्शन लगा दिया
घटना 27 सितंबर की है। ऐसा बताया जा रहा है कि अतकोनेश्वर स्वास्थ्य केंद्र को कोरोना और एंटी रेबीज की सुई लगनी थी। राजकुमार यादव कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे थे। उन्हें कोविडशीलड लगनी थी, लेकिन उन्हें कोरोना की जगह एंटी रेबीज की इंजेक्शन लगा दी।
बिना कागज देखे एंटी रेबीज का इंजेक्शन
जब उनकी बारी आई तो वहां मौजूद नर्स कीर्ति पोपड़े ने बिना कागज देख उन्हें एंटी रेबी का इंजेक्शन लगा दी। जब मामला सामने आया तो जिला प्रशासन में हड़कप मच गया।