DELHI.देशभर में आज 76वां स्वतंत्रता दिवस (76th Independence Day) मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने एक बड़ा अनाउंसमेंट किया है। 2024 में ओला की इलेक्ट्रिक कार आएगी। ये इलेक्ट्रिक कार 4 सेकेंड में 100 की रफ्तार पकड़ेगी।
— TheSootr (@TheSootr) August 15, 2022
पहली इलेक्ट्रिक कार को दुनिया के सामने किया पेश
कंपनी (Company) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने एक नया स्कूटर (scooter)भी लॉन्च (launch) किया है। इस स्कूटर का नाम ओला एस-1 (Ola S1) है। जानकारी के मुताबिक ओला एस-1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपए होगी।
2024 में आएगी इलेक्ट्रिक कार
कंपनी के सीईओ भावेश अग्रवाल (CEO Bhavesh Agarwal) ने बताया कि पहली इलेक्ट्रिक कार 2024 में आएगी। इसकी रेंज 500 किलोमीटर होगी। खबरों की मानें तो ओला की पहली कार सेडान सेगमेंट में आ सकती है।