DELHI: मात्र 12 वीं पास युवा भी हो जाएं हैंडसम सैलरी पाने को तैयार, SSC ने थोक में निकाले पद, जानें कैसे मिलेगी नौकरी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: मात्र 12 वीं पास युवा भी हो जाएं हैंडसम सैलरी पाने को तैयार, SSC ने थोक में निकाले पद, जानें कैसे मिलेगी नौकरी

New Delhi. अगर आप सरकारी नौकरी के इच्छुक है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने हेड कांस्टेबल (ड्राइवर) (head constable)के 1411 पदों पर वैकेंसी निकाली है। उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर जाकर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 जुलाई है। 





Qualification 





इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेंट्स SSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर कर सकते है। 



उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। कैंडिडेंट्स (



Candidates) के पास भारी मोटर वाहन चलाने का लाइसेंस होना जरूरी है। 





ये उम्र चाहिए







  • कांस्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के कैंडिडेंट्स की उम्र 21 साल  से  30 साल तक होनी चाहिए



  • एससी/एसटी कैटेगरी के  कैंडिडेंट्स को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें 5 साल की छूट दी गई है। 


  • ओबीसी कैंडिडेंट्स को 3 साल की छूट दी गई है


  • स्पोर्ट्स कोटा के तहत सभी कैटेगरी के कैंडिडेंट्स को 5 साल की छूट देने का प्रावधान किया गया है






  • फीस भुगतान







    • इन पदों में आवेदन करने के लिए सामान्य/ ओबीसी के कैंडिडेंट्स को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा



  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक को इसमें छूट दी गई है। 






  • कैसे होगा सिलेक्शन





    कैंडिडेंट्स के सिलेक्शन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) पास करनी होगी। यह परीक्षा 100 नंबर की होगी। इसमें जनरल नॉलेज के 20 सवाल,जनरल इंटेलिजेंस यानी रीजनिंग के 20 सवाल,अंकगणित के 10 सवाल और सड़क नियमों,गाड़ी की मेंटेनेंस,वाहन प्रदूषण के बारे में 50 सवाल पूछे जाएंगे। अगर कैंडिडेंट्स ये परीक्षा पास कर लेता है तो उसका फिजिकल टेस्ट होगा।







    government job Staff Selection Commission कर्मचारी चयन आयोग Candidates ऑफिशियल वेबसाइट head constable official website हेड कांस्टेबल कैंडिडेंट्स कंप्यूटर आधारित परीक्षा जनरल इंटेलिजेंस