श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मोदी को निमंत्रण देने पर विपक्ष ने उठाए सवाल, बीजेपी बोली- जवाब 22 जनवरी 2024 में मिलेगा

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में मोदी को निमंत्रण देने पर विपक्ष ने उठाए सवाल, बीजेपी बोली- जवाब 22 जनवरी 2024 में मिलेगा

NEW DELHI. करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा होने जा रहा है।तारीख तय हो गई है, दिन भी निश्चित है। सोमवार 22 जनवरी 2024 को रामलला अपने घर पहुंच जाएंगे। अब इस मुद्दे पर भी सियासत शुरू हो गई है। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रित किया गया है, जिसको लेकर अब विपक्षी खेमे के पेट में दर्द शुरू हो गया है। विपक्ष के नेता सवाल उठा रहे हैं कि कार्यक्रम के लिए सिर्फ एक ही पार्टी को निमंत्रण क्यों भेजा जा रहा है। बीजेपी ने पटलवार कहा है कि केंद्र सरकार के हर काम पर तीखी आलोचनाओं के प्रहार करने वाला विपक्ष करोड़ों देशवासियों की भावनाओं से खेलने से भी बाज नहीं आ रहा है। विपक्षी खेमें द्वारा उठाए सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जवाब 22 जनवरी 2024 है।

क्या भगवान एक पार्टी तक सीमित?

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा पीएम मोदी को निमंत्रित करने पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद उठाए हैं। अपने एक बयान में उन्होंने कहा कि 'क्या निमंत्रण सिर्फ एक पार्टी को जा रहा है? कार्यक्रम में कौन पहुंचेगा और कौन नहीं, इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती, लेकिन अब क्या भगवान एक ही पार्टी तक सीमित हैं? उन्होंने कहा कि निमंत्रण सभी के लिए होना चाहिए, लेकिन इसे सिर्फ एक पार्टी का कार्यक्रम बनाया जा रहा है। क्या यह एक पार्टी का कार्यक्रम है या सिर्फ किसी एक व्यक्ति से संबंधित है? इस दौरान खुर्शीद ने मांग रखी की श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सभी को भेजा जाना चाहिए था।'

राउत बोले- मोदी की ये चुनाव की तैयारी

पीएम मोदी को आमंत्रण पर शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने चुटकी लेते हुए कहा है कि पीएम मोदी को निमंत्रित करने की कोई जरूरत नहीं हैं। वो खुद इतने बड़े कार्यक्रम से दूर नहीं रह सकते। राउत ने कहा कि राम मंदिर तो बनना ही था, हजारों कारसेवकों ने मंदिर के लिए अपनी जान दी है। इसमें तमाम हिंदूवादी संगठन और पार्टियां शामिल थीं, शिव सेना, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद भी थे। लालकृष्ण आडवाणी ने रथ यात्रा निकाली थी, इन सबका नतीजा है कि राम मंदिर बन रहा है। इसीलिए पीएम मोदी जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि ये चुनाव की तैयारी है।

डीएमके नेता का विवादित बयान: श्रीराम का जन्म पौराणिक कथा

मामले में डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा 'मैं क्या कह सकता हूं? उन्होंने इतिहास को ध्वस्त कर दिया है और उसकी जगह पौराणिक कथाओं को ले लिया है। किसी भी देश को अपने इतिहास पर गर्व होना चाहिए, उन्हें अपने इतिहास को जानना चाहिए। राम का जन्म पौराणिक कथा है, यह रामायण की कहानी है। यह साहित्य है। वे इतिहास को पौराणिक कथाओं से बदलना चाहते हैं। भाजपा यही करने की कोशिश कर रही है।

भाजपा राम को महत्वपूर्ण नहीं मानती है : एलंगोवन

एलंगोवन ने कहा, सत्ता में इन लोगों के साथ, हम क्या उम्मीद कर सकते हैं? वह इसे एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं। उन्हें राम में कोई दिलचस्पी नहीं है। भाजपा राम को महत्वपूर्ण नहीं मानती है लेकिन उनका राजनीतिक लाभ महत्वपूर्ण हो जाता है। इसलिए वे अपने राजनीतिक लाभ के लिए राम का इस्तेमाल कर रहे हैं।

BJP counterattacked opposition raised questions बीजेपी का पलटवार invitation to Modi Ram Lalla will sit on January 22 Shri Ram Mandir Pran Pratishtha Mahotsav in Ayodhya विपक्ष ने उठाए सवाल मोदी को निमंत्रण 22 जनवरी को विराजेंगे रामलला अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव