BHOPAL. बीजेपी की सियासत के कोर इश्यु गौ संरक्षण और संवर्धन पर सरकार एक बार फिर सख्त होने जा रही है। ये सख्ती होगी गाय को पालने वाले गौ पालकों या गौ मालिकों पर। आमतौर पर देखने में आ रहा है कि गाय जब दुधारू नहीं रहती है तो उसे बेसहारा छोड़ दिया जाता है। इसी कारण सड़कों पर बेसहारा गायों की संख्या 20 लाख के पार हो गई है। गौ मालिकों की इस आदत को दूर करने के लिए सरकार अब उन पर पेनाल्टी लगाने जा रही है। पहले भी इस तरह की चर्चाएं शुरू हुई थीं लेकिन तब सरकार ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे लेकिन इस बार सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। गौ संवर्धन बोर्ड के इस प्रस्ताव पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद का कहना है कि गौ मालिकों पर 1 से 5 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अभी तक पहली बार 25 रुपए और उसके बाद 50 रुपए वसूलने का प्रावधान था।
तय की जा रही जुर्माने की राशि
पेनाल्टी की राशि क्या हो, इस पर सरकार ने गौ संरक्षण और संवर्धन से जुड़े विशेषज्ञों के अलावा किसानों की भी राय ली गई। स्वामी अखिलेश्वरानंद कहते हैं कि विचार में सामने आया कि 5 हजार रुपए एक गौ मालिक के लिए बहुत ज्यादा राशि है। इससे कम 1 हजार से 3 हजार तक करने के सुझाव भी सामने आए हैं। अब इन सुझावों के आधार पर ही जुर्माने की राशि तय की जाएगी। मध्यप्रदेश में गाय टैगिंग के आधार पर उसके मालिक की पहचान की जाएगी और उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। मध्यप्रदेश में गायों को पहचान देने के लिए टैगिंग का काम लगभग पूरा हो गया है।
बेसहारा पशु बन रहे हादसों का सबब
इससे पहले नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने एक प्रस्ताव देते हुए बताया था कि प्रदेश के तमाम शहरों में सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशी आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। सड़कों पर घूमने वाले इन मवेशियों से जान का खतरा भी होने लगा है। आए दिन इन मवेशियों की वजह से हादसे हो रहे हैं। चाहे वो नेशनल हाइवे हो या शहर की दूसरी सड़कें या फिर गलियां हों। हर जगह ये मवेशी ट्रैफिक में बाधा पैदा करते हैं। रात के अंधेरे में कभी मवेशी वाहनों की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं तो कभी इन्हीं मवेशियों के कारण रास्ते जाम हो जाते हैं। कई भीषण हादसे भी मवेशियों को बचाने की कोशिश में हो चुके हैं।
हाईकोर्ट भी दे चुका है गाइडलाइन
सड़कों पर घूमने वाले इन बेसहारा पशुओं को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट भी गाइडलाइन दे चुका है। कोर्ट ने सितंबर 2015 को सरकार को आदेश दिया था कि बेसहारा पशुओं के मामले में सख्त एक्शन लिया जाए लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा पाई। इसके बाद 2018 और 2019 में भी इस तरह की याचिकाएं दायर की गई थीं जिसके बाद हाईकोर्ट ने 2021 में सरकार को सख्त नियम लागू करने की चेतावनी दी थी।
राजस्थान में सरकार की सख्ती
राजस्थान सरकार ने हाल ही में पशुओं को लावारिस छोड़ने वाले पशुपालकों पर मोटा जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। सरकार के निर्देश के मुताबिक अब खुले में पशुओं को छोड़ने पर भी 1 से 10 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया जाएगा। ये ही नहीं सरकार पशुपालकों से परिवहन राशि के तौर पर 300 से 500 रुपए प्रति पशु की वसूली भी करेगी। इसी के साथ हर रोज पशु चराई के लिए 100 रुपए तक की राशि ली जाएगी।
गाय पालने पर 900 रुपए महीने देगी सरकार
चुनावी साल में सरकार गौ पालकों की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहती है। जाहिर सरकार को आशंका है कि यदि गायों को छोड़ने पर जुर्माना लगाया तो उसको चुनाव में नुकसान हो सकता है। इसके लिए सरकार ने नया रास्ता निकाला है। सरकार ने किसानों को ऑफर दिया है कि यदि वे गाय पालते हैं तो उनको 900 रुपए प्रति गाय के हिसाब से हर महीने अनुदान दिया जाएगा। इसके बदले उनको अपने खेतों में गोबर की खाद का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा दुग्ध उत्पादन से भी किसानों की आमदनी में वृद्धि हो सकेगी।
पशुओं से जुड़े कुछ अहम कानून
- हर जीवित प्राणी के प्रति सहानुभूति रखना भारत के हर नागरिक का मूल कर्तव्य है।