समझना जरूरी है: जानें क्या है पीएम जीवन ज्योति योजना, 2 लाख की आर्थिक सहायता

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
समझना जरूरी है: जानें क्या है पीएम जीवन ज्योति योजना, 2 लाख की आर्थिक सहायता

कोरोना काल में यदि आप भी अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा देना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana) आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना यानी PMJJBY योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना में लाभार्थी की मौत होने पर नॉमिनी या परिवार को 2 लाख रुपए की राशि मिलती है। 



ये है एक टर्म इंश्योरेंस प्लान: PMJJBY एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। जिसमें पॉलिसी लेने वाले की मौत के बाद ही लाभ मिलता है। यदि पॉलिसी धारक समय पूरा होने के बाद ठीक रहता है, तो उसे कोई लाभ नहीं दिया जाता है। 



सालाना 330 रुपए का देना होगा प्रीमियम: योजना का लाभ लेने के लिए हर साल 330 रुपए का प्रीमियम देना होता है। प्रीमियम की राशि 25 मई से 31 मई के बीच अपने आप खाते से ले ली जाएगी। इसके लिए आवेदक को अपनी सहमति देनी होगी। 



कितना होता है कवर पीरियड?: इस योजना का कवर पीरियड 1 जून से 31 मई तक होता है। इसका मतलब है कि पॉलिसी किसी भी तारीख को खरीदी गई हो पहले साल के लिए उसका कवरेज अगले साल 31 मई तक ही होगा। इसमें रिस्क कवर स्कीम में इनरोलमेंट करवाने के 45 दिन बाद से मिलता है। 



बैंक अकाउंट होना जरूरी: PMJJBY का लाभ लेने के लिए एक बैंक खाता होना जरूरी है। खाता सरकारी या प्राइवेट बैंक में हो सकता है। इसके बाद आवेदक योजना के लिए आवेदन कर सकता है। 



कैसे मिलता है इंश्योरेंस क्लेम?: नॉमिनी को उस इंश्योरेंस कंपनी या बैंक में क्लेम करना होता है, जहां संबंधित व्यक्ति का इंश्योरेंस था। बीमा राशि के लिए डेथ सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। डिस्चार्ज रिसिप्ट के साथ ही दूसरे जरूरी कागजात भी देने होंगे।



कहां से ले सकते हैं इसका लाभ?: यह स्कीम LIC द्वारा चलाई जाती है। प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों से भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। व्यक्ति अपने बैंक में जाकर भी जानकारी ले सकता है। कई बैंकों का इंश्योरेंस कंपनियों के साथ टाइअप है।


आर्थिक सहायता scheme स्कीम pm modi scheme pmjjbym Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana acciedent compensation पीएम जीवन ज्योति योजना दुर्घटना बीमा acciedent bima bima bima policy govt bima policy