समझना जरूरी है: अटक सकती है PM किसान योजना की 10वीं किस्त, जल्द निपटा लें यह काम

author-image
एडिट
New Update
समझना जरूरी है: अटक सकती है PM किसान योजना की 10वीं किस्त, जल्द निपटा लें यह काम

देशभर के किसानों (Farmers) को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 10वीं किस्त का इंतजार है। अब तक इस योजना की 9 किस्तें किसानों के खाते में पहुंच चुकी है। वहीं अब सरकार ने 10वीं किस्त जारी करने की तैयारी में हैं। लेकिन, केंद्र सरकार (central government) ने पीएम किसान योजना 2021 में बड़ा बदलाव किया है।

पीएम किसान योजना 2021 में बड़ा बदलाव

आपको बता दें कि पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 10वीं किस्त की राशि तभी मिलेगी, जब लाभार्थी ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा करेंगे। अगर ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो 10वीं किस्त की राशि अटक सकती है। 

कैसे अपडेट करेंगे e-KYC?

अगर आपने अभी तक e-KYC अभी तक नहीं की है तो जल्द कर लीजिए। इन आसान स्टेप्स से आप आसानी से e -KYC कर सकते हैं।

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (Website) पर जाएं
  • आधिकारिक वेबसाइट का URL है-  https://pmkisan.gov.in/ 
  • साइट के होमपेज पर नजर आएगा फॉर्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन
  • यहां क्लिक करेंगे तो दिखेगा e-KYC का ऑप्शन
  • e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करते ही खुलेगा नया पेज
  • इसमें आपको मिलेगा आधार नंबर और कैप्चा कोड का ऑप्शन
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा
  • एक ओटीपी मिलेगा, ओटीपी दर्ज करना होगा
  • सबमिट का बटन दबाते ही पूरा होगा e-KYC
  • बायोमीट्रिक वैरिफिकेशन (Biometric Verification) भी कर सकते हैं
  • इसके लिए निकटतम सीएससी केंद्र से संपर्क करें

बेनिफिशिएरी लिस्ट में भी चेक करें नाम

आप बेनिफिशिएरी लिस्ट में भी अपना नाम चेक कर सकते हैं। लिस्ट का स्टेटस देखने के लिए पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर फार्मर्स कार्नर्स का विकल्प दिखाई देगा। सेक्शन में बेनिफिशिएरी लिस्ट (beneficiary list) ऑप्शन पर क्लिक करें.ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें और ‘गेट रिपोर्ट’ ऑप्शन  पर क्लिक करें। यहां लाभार्थियों की पूरी सूची दिखाई देगी, जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

किस्त का स्टेटस देखने के लिए ये करें

आपको अब तक कितनी किस्त की राशि खाते में मिल चुकी यह चेक करने के लिए  पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। अब एक नया पेज खुलेगा यहां आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें आपको स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

central government केंद्र सरकार The Sootr Farmers website वेबसाइट Pm Kisan Samman Nidhi Yojana e-KYC biometric verification beneficiary list पीएम किसान योजना लाभार्थी ई-केवाईसी बायोमीट्रिक वैरिफिकेशन