PM मोदी 5वीं बार पहुंचे नेपाल, बुद्ध पूर्णिमा पर महामाया देवी मंदिर में की पूजा

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
PM मोदी 5वीं बार पहुंचे नेपाल, बुद्ध पूर्णिमा पर महामाया देवी मंदिर में की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर विदेश यात्रा पर है। नेपाल पहुंचे पीएम मोदी का शानदार स्वागत हुआ। नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा ने उनकी अगवानी की। पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गौतम बुद्ध के जन्मस्थान लुम्बिनी पहुंचे, जहां महामाया देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके अलावा वह अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के साथ व्यापक स्तर पर बातचीत करेंगे। बातचीत के दौरान पनबिजली, विकास और संपर्क जैसे कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। 



साल 2014 से पांचवीं नेपाल यात्रा



साल 2014 के बाद से मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है। पीएम मोदी बुद्ध जयंती के अवसर पर लुम्बिनी विकास न्यास द्वारा आयोजित समारोह को भी संबोधित करेंगे। मोदी, लुम्बिनी मोनेस्टिक जोन के भीतर बौद्ध संस्कृति और धरोहर के एक केंद्र के निर्माण की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।



लुम्बिनी नेपाल के तराई मैदानी इलाके में स्थित है और यह बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है, जहां भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। प्रधानमंत्री मोदी और उनके नेपाली समकक्ष देउबा के बीच लुम्बिनी में एक द्विपक्षीय बैठक भी होगी। यहां विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 'बैठक के दौरान दोनों नेता नेपाल-भारत सहयोग और आपसी हितों के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे'।



दोनों देश के बीच सुधरेंगे रिश्ते



पीएम मोदी ने अपने नेपाल दौरे से पहले कहा कि दोनों पक्ष कई क्षेत्रों में साझा समझ बनाना जारी रखेंगे। जिसमें पनबिजली, विकास और संपर्क शामिल है। मोदी ने नेपाल यात्रा से पहले रविवार को जारी बयान में कहा कि हमारे नेपाल के साथ संबंध अद्वितीय हैं, भारत और नेपाल के बीच सभ्यतागत और लोगों से लोगों के संबंध हमारे करीबी रिश्तों की स्थायी इमारत पर खड़े हैं। उन्होंने कहा, मेरी इस यात्रा का उद्देश्य समय की कसौटी पर खरे उतरे इन संबंधों को और मजबूत करना है, जिन्हें सदियों से पोषित किया गया है और ये हमारे आपसी मेलजोल के लंबे इतिहास में दर्ज हैं।



विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने शुक्रवार को कहा कि 16 मई को मोदी और देउबा के बीच होने वाली बातचीत का व्यापक एजेंडा होगा। भारतीय दूतावास के सूत्रों के अनुसार, विदेश मंत्री एस जयशंकर, विदेश सचिव क्वात्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी प्रधानमंत्री मोदी के साथ दौरे में शामिल होंगे।


PM Narendra Modi Nepal News नेपाल न्यूज modi nepal visit PM Modi Nepal Buddha Purnima Buddha Jayanti 2022 pm modi nepal lumbini India Nepal relationship पीएम मोदी का नेपाल दौरा मोदी की लुम्बिनी यात्रा पीएम मोदी लुम्बिनी पीएम मोदी नेपाल पीएम मोदी बुद्ध जयंती 2022 नेपाल में पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा 2022 मोदी महामाया देवी मंदिर पूजा