PM सिक्योरिटी में चूक: पंजाब पुलिस की FIR दर्ज, गृह मंत्रालय की टीम फिरोजपुर में

author-image
एडिट
New Update
PM सिक्योरिटी में चूक: पंजाब पुलिस की FIR दर्ज, गृह मंत्रालय की टीम फिरोजपुर में

नई दिल्ली/चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सिक्योरिटी में चूक का मामला बढ़ गया है। अब इसको लेकर पंजाब पुलिस ने भी FIR दर्ज कर ली है। वहीं, गृह मंत्रालय के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम 7 जनवरी को फिरोजपुर पहुंच गई है। पीएम सुरक्षा में चूक के मामले में एमपी कैडर के सीनियर IPS सुधीर कुमार सक्सेना, सेक्रेटरी (सिक्योरिटी), कैबिनेट सेक्रेटरिएट की अध्यक्षता मे 3 सदस्यों की कमेटी गठित की है। इसमें  बलबीर सिंह (Joint Director, IB) और  एस सुरेश (IG, SPG) शामिल हैं।




— ANI (@ANI) January 7, 2022



पंजाब ने केंद्र को भेजा जवाब: पंजाब सरकार ने 6 जनवरी को देर रात अपना जवाब केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पंजाब के मुख्य सचिव ने पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के कारणों का तथ्यों के साथ जवाब भेजा है। 5 जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। प्रधानमंत्री को काफिले समेत एक फ्लाईओवर पर 20 मिनट इंतजार करना पड़ा था। उनकी रैली रद्द कर दी गई थी। बाद में मोदी ने अफसरों से कहा- ‘अपने मुख्यमंत्री को थैंक्स कहना। मैं सही-सलामत एयरपोर्ट पहुंच गया।’



जानकारी के मुताबिक, फिरोजपुर में पीएम सुरक्षा में जुटे सीनियर अफसरों से बात कर यह रिपोर्ट तैयार की गई है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे पंजाब में पीएम के दौरे का विरोध हो रहा था। विरोध और प्रदर्शनों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैयार किया गया था, लेकिन अचानक प्रदर्शन हो गया। 



पंजाब ने भी गठित की कमेटी: प्रधानमंत्री के फिरोजपुर दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में चूक की गहन जांच के लिए पंजाब सरकार ने भी हाईलेवल कमेटी का गठन किया है। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि समिति में जस्टिस (रिटायर्ड) मेहताब सिंह गिल और प्रमुख सचिव (गृह मामले एवं न्याय) अनुराग वर्मा शामिल होंगे। कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।


Team Home Ministry प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Firozpur Security Laps पंजाब पुलिस सुरक्षा में चूक punjab police FIR जांच टीम The Sootr PM Narendra Modi गृह मंत्रालय एफआईआर