नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का ट्विटर (Twitter) अकाउंट @narendramodi 11 दिसंबर की देर रात हैक हो गया। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद सरकार एक्शन में आ गई। हैकर्स ने लिखा कि सरकार ने बिटकॉइन को लीगल कर दिया है। हैकिंग की जांच के लिए सरकार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-IN को इस काम में लगाया गया है और वो हैकिंग के सोर्स का पता लगाने का कोशिश कर रही है।
रात 2.11 बजे हुआ अकाउंट हैक
मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडर @narendramodi को हैक कर रात 2 बजकर 11 मिनट पर इससे एक ट्वीट किया गया। इसमें दावा किया गया, 'भारत ने ऑफिशियली बिटकॉइन को कानूनी मान्यता (Legal) दे दी है। सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है।' दो मिनट बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। 2 बजकर 14 मिनट पर इसी तरह का एक और ट्वीट किया गया।
पीएमओ ने क्या लिखा?
जब तक ट्वीट डिलीट किए जाते, तब तक स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे। करीब घंटेभर बाद 3 बजकर 18 मिनट पर PMO ने ट्वीट किया कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ हुई थी, जिसे अब ठीक कर लिया गया है। मामले की जानकारी ट्विटर को दे दी गई है। इस दौरान जो भी ट्वीट हुए, उन्हें नजरअंदाज किया जाना चाहिए।
The Twitter handle of PM @narendramodi was very briefly compromised. The matter was escalated to Twitter and the account has been immediately secured.
In the brief period that the account was compromised, any Tweet shared must be ignored.
— PMO India (@PMOIndia) December 11, 2021
क्या है CERT-IN?
CERT-IN केंद्र सरकार की एजेंसी है जो मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के अधीन काम करती है। इसका काम भारत सरकार की हैकिंग और फिशिंग जैसे साइबर खतरों से निपटना है। ये एजेंसी भारतीय इंटरनेट डोमेन की सुरक्षा संबंधी काम भी देखती है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube