नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट (PM Modi twitter account) हैक होने पर ट्विटर ने बयान जारी किया है। ट्विटर ने कहा कि जैसे ही हमें पीएम मोदी के अकाउंट में सेंधमारी (Hack) का पता चला, हम तुरंत एक्टिव हुए। ट्विटर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि हमारी अब तक की जांच बताती कि इस समय तक किसी अन्य अकाउंट के प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं मिले।
अकाउंट की सेफ्टी के लिए आवश्यक कदम उठाए
ट्विटर के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, हमारे पास प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के साथ कम्युनिकेशन के लिए 24X7 लाइनें खुली हैं। जैसे ही हमें इस हैंकिंग के बारे में पता चला, हमारी टीम ने प्रभावित अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए। सूत्रों के अनुसार, अभी ट्विटर की आतंरिक जांच में यह पता चला है कि पीएम मोदी के अकाउंट में लगी सेंध ट्विटर के किसी सिस्टम में गड़बड़ी (No System Disturbance) की वजह से नहीं हुई थी।
पिछले साल से अलग पैटर्न
ट्विटर की जांच में यह भी पता चला कि मोदी के अकाउंट की हैकिंग में पिछले बार से अलग पैटर्न फॉलो किया गया। पिछली साल दुनिया के टॉप नेताओं का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था। इसके लिए coordinated social engineering attacks का इस्तेमाल किया गया था।
भारत सरकार भी कर रही है जांच
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार भी इस हैकिंग का पता लगाने में जुट गई है। इसके लिए सरकार ने इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम CERT-IN को इस काम में लगाया गया है और हैकिंग के सोर्स का पता लगाने का कोशिश की जा रही है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube