Dehradun. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचे। यहां उन्होंने सुबह करीब साढ़े 8 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की। गर्भगृह में करीब 20 मिनट तक पूजा अर्चना के बाद वे बाहर निकले और परिसर में घूमे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी छठवीं बार केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं। इसके बाद मोदी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधिस्थल के दर्शन किए। वे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की।
माणा पहुंचे पीएम मोदी, कहानी भी सुनाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद माणा पहुंचे। यह चीन की सीमा पर उत्तराखंड का आखिरी गांव है। मोदी ने यहां जनसभा की। PM ने कहा कि आज बाबा केदार और बद्री विशाल के दर्शन करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर मेरा जीवन धन्य हो गया। ये पल मेरे लिए चिरंजीवी हो गए।
उन्होंने कहा, 'माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है। अब मेरे लिए भी सीमा पर बसा हर गांव देश का पहला गांव ही है। सीमा पर बसे आप सभी मेरे साथी देश के सशक्त प्रहरी हैं। मैं आज माणा की पुरानी यादें ताजा करना चाहता हूं। मैं CM बन गया, PM बन गया इसलिए सीमा के इस पहले प्रहरी गांव को याद कर रहा हूं ऐसा नहीं है। 25 साल पहले जब मैं उत्तराखंड में भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम करता था, तब कोई मुझे ज्यादा नहीं जानता था। मैं संगठन का काम करता था। उस वक्त माणा में मैंने उत्तराखंड बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक बुलाई। उत्तराखंड के कार्यकर्ता मुझसे तब नाराज थे कि इतनी मेहनत से जाना पड़ेगा, दूर जाना पड़ेगा।
उत्तराखंड दौरे में खास ड्रेस में दिखे मोदी
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश का खास परिधान चोला डोरा पहना। इसे चंबा की एक महिला ने अपने हाथ से बनाया है। मोदी की इस ड्रेस के पीछे स्वास्तिक लिखा हुआ है। मोदी के हाल ही में हिमाचल दौरे पर उन्हें यह ड्रेस गिफ्ट की गई थी।
मोदी के केदारनाथ के पहले के 5 दौरे
प्रधानमंत्री मोदी पहली बार 3 मई 2017 को केदारनाथ धाम गए थे। इसके बाद 19 अक्टूबर 2017 में मोदी ने केदारनाथ धाम में दर्शन और कई निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। 7 नवंबर 2018 को दिवाली के मौके पर पीएम मोदी केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसके बाद वे 18 मई 2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म होने के अगले दिन केदारनाथ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक गुफा में ध्यान भी लगाया था। पीएम मोदी की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। 5 नवंबर 2021 में पीएम ने केदारनाथ में कई विकास परियोजनाओं की उद्घाटन और शिलान्यास किया था।
प्रधानमंत्री की केदारनाथ में पूजा
#WATCH | PM Narendra Modi performs 'puja' at the Kedarnath Dham
(Source: DD) pic.twitter.com/9i9UkQ5jgr
— ANI (@ANI) October 21, 2022