राष्ट्रीय युवा दिवस: पीएम- भारत जो कहता है, दुनिया उसे आने वाले कल की आवाज मानती

author-image
एडिट
New Update
राष्ट्रीय युवा दिवस: पीएम- भारत जो कहता है, दुनिया उसे आने वाले कल की आवाज मानती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार(12 जनवरी) को पुडुचेरी में 25 वें युवा महोत्सव का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्धाटन किया। पीएम मोदी ने कहा, 'भारत के पास दो असीम ताकत हैं, एक डेमोग्राफी व दूसरी डेमोक्रेसी। जिस देश के पास जितनी युवा शक्ति होती है, उसकी क्षमताओं को उतना ही व्यापक माना जाता है। भारत के पास ये दोनों ताकत है। इस मौके पर पीेएम ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के एक प्रौद्योगिकी केंद्र का उद्घाटन किया। इसे लगभग 122 करोड़ रुपए के निवेश से पुडुचेरी में स्थापित किया गया है।



भारत का जन-मन युवा है: पीएम ने कहा कि आज भारत के युवा में अगर टेक्नालॉजी का चार्म है, तो लोकतंत्र की चेतना भी है। आज भारत के युवा में अगर श्रम का सामर्थ्य है, तो भविष्य की स्पष्टता भी है, इसीलिए, भारत आज जो कहता है, दुनिया उसे आने वाले कल की आवाज़ मानती है। भारत अपने युवाओं को विकास के साथ लोकतांत्रिक मूल्यों की ताकत मानता है।



बेटियों की शादी की उम्र पर बोले: पीएम ने कहा कि हम मानते हैं कि बेटे-बेटी एक समान हैं। इसी सोच के साथ सरकार ने बेटियों की बेहतरी के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का निर्णय लिया है। बेटियां अपना करियर बना पाएं, उन्हें ज्यादा समय मिले, इस दिशा में ये एक बहुत महत्वपूर्ण कदम है। 



रूढ़ियों को झटकना जानता है युवा: मोदी ने कहा कि युवा में वो क्षमता होती है, वो सामर्थ्य होता है कि वो पुरानी रूढ़ियों का बोझ लेकर नहीं चलता, वो उन्हें झटकना जानता है।ये भारत के युवाओं की ही ताकत है कि आज भारत डिजिटल पेमेंट के मामले में दुनिया में इतना आगे निकल गया है। पूरी दुनिया के यूनिकॉर्न इकोसिस्टम में भारतीय युवाओं का जलवा है।

 


PM प्रधानमंत्री narendra modi Puducherry नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युवा दिवस 25th National Youth Festival