इंडिया गेट पर लगेगी बोस की मूर्ति: अमर जवान ज्योति विवाद के बीच मोदी की घोषणा

author-image
एडिट
New Update
इंडिया गेट पर लगेगी बोस की मूर्ति: अमर जवान ज्योति विवाद के बीच मोदी की घोषणा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया है कि इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगाई जाएगी। मोदी ने ये ऐलान ऐसे वक्त पर किया, जब केंद्र सरकार ने इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर जलने वाली लौ को नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ के साथ मर्ज (विलय) करने का फैसला किया है। इस फैसले पर कांग्रेस समेत विपक्षी दल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. 



पीएम का ट्वीट: मोदी ने कहा- जब पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नेताजी की ग्रेनाइट से बनी भव्य मूर्ति इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगा। 




— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2022



मूर्ति लगाए जाने तक लगेगी होलोग्राम प्रतिमा: मोदी ने कहा, जब तक नेताजी बोस की भव्य प्रतिमा नहीं बन जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर लगाई जाएगी। मैं 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा। 




— Narendra Modi (@narendramodi) January 21, 2022



अमर जवान ज्योति की लौ शिफ्ट होगी: 1972 में इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति का निर्माण हुआ था। इसका निर्माण 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों की याद में किया गया था। इस युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर इसे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (नेशनल वॉर मेमोरियल) पर शिफ्ट करने का फैसला किया गया है। इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति के रूप में जलने वाली आग की लौ का गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जलने वाली लौ में विलय कर दिया जाएगा।



कांग्रेस ने उठाए सवाल: नेशनल वॉर मेमोरियल में अमर जवान ज्योति की लौ को विलय करने के फैसले पर कांग्रेस ने सवाल उठाया। राहुल गांधी ने ट्वीट किया- बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। कुछ लोग देश प्रेम और बलिदान नहीं समझ सकते, कोई बात नहीं। हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!




— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2022


विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Opposition Statue मूर्ति राहुल गांधी अमर जवान ज्योति इंडिया गेट सुभाषचंद्र बोस PM Narendra Modi Amar Jawan Jyoti India Gate Rahul Gandhi Subhash Chandra Bose