New Delhi. वर्ल्ड कप-2023 के फाइनल में भारत के प्रवेश पर पूरा देश खुशी से झूम रहा है। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड करारी शिकश्त दी है। इस मुकाबले में एक तरफ जहां जमकर चौके-छक्के लगे, वहीं गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट हासिल कर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को रवाना कर दिया। शमी के इस शानदार गेंदबाजी पर मोदी भी उनके फैन हो गए। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल से टीम इंडिया को जीत की बधाई देने के साथ-साथ शमी की खासतौर पर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, शमी की शानदार गेंदबाजी आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। दूसरी ओर, केंद्रिय गृह मंत्री अमित शाह भी खुशी में झूम रहे हैं। उन्होंने एक्स पोस्ट किया, वर्ल्ड कप में भारत ने बॉस की तरह फाइनल में की एंट्री। इन बड़े नेताओं साथ ही पूरे देशभर से टीम इंडिया की तारीफें हो रही हैं।
पीएम मोदी का X पर पोस्ट
पीएम मोदी ने ‘X’ पर लिखा, 'आज का सेमीफाइनल मुकाबला शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया। गेंदबाज मोहम्मद शमी की ये शानदार गेंदबाजी क्रिकेट प्रेमियों की आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। अच्छा खेले शमी!'
शमी ने 57 रन देकर लिए 7 विकेट
वर्ल्ड कप के अब तक के मुकाबले में शमी का प्रदर्शन बेदह शानदार रहा है। सेमीफाइनल में शमी ने 7 विकेट झटकने के बाद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने अब तक छह मैचों में 23 विकेट लिए है। सेमीफाइनल में शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन दिए और 7 विकेट हासिल किए। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन बनाए। न्यूजीलैंड 327 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यह भारत की लगातार 10वीं जीत थी। फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
क्रिकेट कौशल का क्या अद्भुत प्रदर्शन है- शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने X पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए संदेश लिखा। उन्होंने कहा कि भारत ने बॉस की तरह फाइनल में एंट्री की है। शाह ने लिखा, "बॉस की तरह फाइनल में एंट्री की। क्रिकेट कौशल का क्या अद्भुत प्रदर्शन है। शानदार खेल दिखाने के लिए शुभकामनाएं। अब चलो वर्ल्ड कप ले आओ।"