भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खरगोन निवासी आयुष कुंडल से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें पीएम ने ट्वीटर पर ट्वीट की है। पीएम ने इस मुलाकात को अपने लिए अविस्मरणीय क्षण बताया। आयुष कुंडल के शरीर का 80 फीसदी हिस्सा सेरेब्रल पाल्सी की वजह से बेकार हो चुका है। आयुष दिव्यांग होने के बावजूद पैरों से पेंटिंग बनाते हैं। आयुष को पेंटिंग बनाने में महारत हासिल है। उनकी प्रतिभा देख पीएम मोदी भी उनके मुरीद हो गए। उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताई थी।
पीएम मोदी ने ट्विटर पर आयुष को किया फॉलो: आयुष से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि आज आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं।
आज @aayush_kundal से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है। अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर रहा हूं। pic.twitter.com/hHskGAFQXW
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2022
प्रेरणादायक है आयुष की कहानी: आयुष खरगोन के बड़वाह में रहते हैं। आयुष ने 10 साल की उम्र में स्कूल जाना शुरू किया था। वो ना तो पैरों पर खड़े हो पाते हैं ना ही उनके हाथ काम करते हैं। आयुष बोल भी नहीं पाते हैं। शारीरिक कमियां होने के बावजूद आयुष ने अपने पैरों से पेंटिंग बनाना शुरू की। शुरुआती दिनों में उन्हें पेंटिंग बनाने में काफी परेशानियों का सामाना करना पड़ा। लेकिन प्रैक्टिस करते हुए उन्होंने इसमें महारत हासिल कर ली। आयुष अपनी पेंटिंग के दम पर कई पुरुस्कार जीत चुके हैं।
अमिताभ बच्चन से कर चुके हैं मुलाकात: इससे पहले आयुष बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन से भी मुलाकात कर चुके हैं। उन्होंने अमिताभ की पेंटिंग भी बनाई थी। अपने परिजनों के साथ मुंबई जाकर उन्हें पेंटिंग भेंट की थी। आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए यू-ट्यूब चैनल भी बनाया है। पीएम नरेन्द मोदी ने आयुष कुंडल के चैनल को देखने की भी अपील की है।