SRINAGAR. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर सुबह जम्मू कश्मीर के करगिल पहुंचे। वे यहां सेना के जवानों के साथ दिवाली मना रहे हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि उनका परिवार सेना के जवान हैं, उन्हें उनके साथ दिवाली मनाना अच्छा लगता है।
मोदी ने जवानों का दिवाली का मतलब बताते हुए कहा- दिवाली का सार ही ये है कि आतंक का अंत हो और फिर उसका उत्सव मनाया जाए। करगिल युद्ध के दौरान भी सेना ने इसी तरह से आतंक के फन को कुचल दिया था। एक दिव्य जीत दिलाई थी। कोई भी राष्ट्र खुद को तभी सुरक्षित कह सकता है जब उसकी सीमाएं सुरक्षित हों, जब उसकी अर्थव्यवस्था सशक्त हो और जब गरीबों को अपना खुद का घर मिले, हर सुविधा मिले।
मोदी हर साल जवानों के साथ मनाते हैं दिवाली
पीएम मोदी बीते 8 साल से सेना के जवानों के साथ दीपावली का पर्व मनाते आ रहे हैं। साल 2014 में जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है, वह हमेशा ही जवानों संग ही दिवाली का पर्व मनाते हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए जम्मू-कश्मीर के करगिल द्रास पहुंचे। 23 अक्टूबर को अयोध्या के दीपोत्सव में शामिल हुए। साथ ही अयोध्या पहुंचकर उन्होंने रामलला विराजमान के भी दर्शन किए।
Prime Minister Shri @narendramodi has landed in Kargil, where he will celebrate Diwali with our brave soldiers. pic.twitter.com/RQxanDEgDK— PMO India (@PMOIndia) October 24, 2022
Prime Minister Shri @narendramodi has landed in Kargil, where he will celebrate Diwali with our brave soldiers. pic.twitter.com/RQxanDEgDK
No comment yet
मेघालय के पीए संगमा स्टेडियम में मोदी को रैली की परमीशन नहीं, सरकार ने निर्माण कार्य का हवाला दिया, BJP बोली- भगवा लहर से डर गए
मोदी आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे-1 के पहले फेज को हरी झंडी दिखाएंगे, 6 राज्यों से गुजरेगा, 120 kmph की स्पीड से गाड़ियां दौड़ेंगी
मोदी ने बोर्ड एग्जाम के पहले स्टूडेंट्स को परफॉर्मेंस, आलोचना, पारिवारिक दबाव, गैजेट्स को लेकर दी टिप्स, पेरेंट्स को भी समझाया
हमारे प्रधानमंत्री के भक्त हैं लक्जमबर्ग के पीएम, जर्मनी-सऊदी के लोगों के बताया मैं मोदी का आदमी- महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे
राजनीति नहीं, सिर्फ सौहार्द्र! दिल्ली में मोदी ने येचुरी से हाल-चाल जाना तो जगनमोहन के साथ चाय पी, सर्वदलीय बैठक के 10 फोटोज