/sootr/media/post_banners/e25e998b5323963c0ca6c43d867310d1455924d40c5277788b4766323d5c3dca.jpeg)
भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मार्च को गृह प्रवेशम कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इस मौके पर मध्यप्रदेश के 5.21 लाख परिवारों को गृह प्रवेश कराया। मोदी ने कहा कि इस अभियान के तहत सहरिया, बैगा और भारिया समाज के ऐसे आदिवासियों को पक्का घर मिला है, जिन्होंने कभी इसके बारे में सोचा तक नहीं था। गरीब को पक्का घर देने का यह अभियान सिर्फ सरकारी योजना नहीं है, यह गांवों और गरीब को विश्वास देने की प्रतिबद्धता है। जब गरीब के सिर पर पक्की छत होती है। तब वह अपना पूरा ध्यान बच्चों की पढ़ाई और दूसरे कामों में लगा पाता है। हमारे देश में कुछ दलों ने गरीबी दूर करने के लिए नारे बहुत लगाए, लेकिन गरीबों को सशक्त नहीं किया। मेरा विश्वास है कि गरीब जब सशक्त होता है तो उसमें गरीबी से लड़ने का हौंसला आता है।
हमारी सरकारी ने 2.5 करोड़ घर दिए: इस मौके पर मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों को करीब-करीब ढाई करोड़ घर बनाकर दे चुकी है। इसमें दो करोड़ घर गांवों में बनाए गए हैं। कोरोना की अड़चनों के बाद भी इस अभियान को रुकने नहीं दिया गया। मध्य प्रदेश में भी लगभग साढ़े 30 लाख आवास स्वीकृत हो चुके हैं। इसमें 24 लाख मकान पूरे भी चुके हैं। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत जो घर बने हैं, उनमें से करीब-करीब दो करोड़ घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का भी है। इस मालिकाना हक ने घर के दूसरे आर्थिक फैसलों में भी महिलाओं की भागीदारी को मजबूत किया है।
PM Awas Yojana is positively impacting many lives. Interacting with the beneficiaries in Madhya Pradesh. https://t.co/E1nTWbidjE
— Narendra Modi (@narendramodi) March 29, 2022
पिछली सरकार में फर्जी राशन की लूट: पीएम ने कहा कि गरीबों को मुफ्त राशन के लिए हमारी सरकार 2.60 लाख करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। अगले 6 महीने में हमारी योजना करीब 80 हजार करोड़ रुपए और खर्च करने की है। पिछली सरकार में गरीबों का राशन लूटने के लिए 4 करोड़ फर्जी राशन कार्ड बनवाए गए थे। इनमें उन लोगों के नाम थे जो थे ही नहीं। इन लोगों के नाम से राशन उठाया जाता था और फिर बाजार में बेच दिया जाता था। 2014 में हमने इस गड़बड़ी को सही किया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत सितंबर तक 5 किलो राशन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में 5 किलो राशन दिया जाएगा। किसी गरीब की थाली खाली नहीं रहेगी।
घरों में पानी पहुंचाया: पीएम ने कहा कि हमने महिलाओं की परेशानी को दूर करने के लिए हर घर तक जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। ढाई साल में हमने देश भर के 6 करोड़ से अधिक परिवारों को शुद्ध पेयजल कनेक्शन मुहैया कराया। योजना शुरू होने से पहले मप्र के 13 लाख ग्रामीण परिवारों के घर में पाइप से पानी आता था। आज मप्र में 50 लाख परिवारों तक पाइप से पानी पहुंचने वाला है। उन्होंने अपील की हम सब मिलकर एक काम कर सकते हैं। हम संकल्प करें कि इस वर्ष प्रतिपदा से अगली वर्ष प्रतिपदा के तक, हर जिले में 75 अमृत सरोवर बनाएंगे। संभव हो तो हर जिले में ये अमृत सरोवर नए हों, बड़े हों।