PM मोदी 76% रेटिंग के साथ ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में Top पर, पिछली रेटिंग से 2% नीचे आए, बाइडेन को 7वां और सुनक को 15वां स्थान

author-image
Chandresh Sharma
New Update
PM मोदी 76% रेटिंग के साथ ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में Top पर, पिछली रेटिंग से 2% नीचे आए, बाइडेन को 7वां और सुनक को 15वां स्थान

इंटरनेशनल डेस्क. प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर ग्लोबल लीडर्स की लेटेस्ट अप्रूवल रेटिंग लिस्ट में शीर्ष स्थान पर काबिज हुए हैं। उन्हें इस बार 76 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में मोदी के बाद 64 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट हैं। तीसरे स्थान पर मैक्सिको के प्रेसिडेंट एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर आए हैं। उन्हें 61 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग मिली है।

जो बाइडेन को सातवां स्थान

इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 40 प्रतिशत अप्र्रूवल रेटिंग के साथ 7वें स्थान पर रखे गए हैं। उनके आगे 49 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ ब्राजील के राष्ट्रपति लुइस दा सिल्वा चौथे स्थान पर, 48 प्रतिशत अप्रूवल रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज हैं और छठवां स्थान इटली की प्रधानमंत्री जी मेलोनी को मिला है, उन्हें 42 फीसदी अप्रूवल रेटिंग मिली है। इस लिस्ट में ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 27 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ 15वें स्थान पर पहुंच चुके हैं।

जून में मोदी को मिली थी 78 फीसदी अप्रूवल रेटिंग

बता दें कि इससे पहले ग्लोबल लीडर्स की अप्रूवल रेटिंग लिस्ट जून 2023 में जारी हुई थी। उस दौरान भी पीएम मोदी टॉप पर थे लेकिन उन्हें 78 फीसदी अप्रूवल रेटिंग हासिल हुई थीं। उस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 7वें नंबर पर ही थे जबकि ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक 12वें स्थान पर आए थे।

दरअसल डिसिजन इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट ने 14 सितंबर को ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर जारी किया था। यह अप्रूवल रेटिंग 6 से 12 सितंबर के बीच इकट्ठा किए गए डेटा के आधार पर दी गई है। इसमें अनेक देशों के लोगों से बात कर ग्लोबल लीडर्स के बारे में राय जानी गई थी। लिस्ट में 22 देशों के नेताओं को शामिल किया गया है, जिनमें ज्यादातर जी-20 के सदस्य हैं।





76% रेटिंग की हासिल ग्लोबल लीडर अप्रूवल लिस्ट में Top पर PM मोदी ग्लोबल लीडर achieves 76% rating tops global leader approval list PM Modi global leader
Advertisment