नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश (UP) के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Express Way) का उद्घाटन किया। मोदी ने एक्सप्रेस वे पर ही C-30 ग्लोबमास्टर हरक्यूलिस से लैंडिंग की। इसके बाद एक्सप्रेस वे पर बनाई गई 3.2 किमी लंबी हवाई पट्टी (Airstrip) पर एयर शो हुआ, जिसमें सुखोई, मिराज, जगुआर समेत कई फाइटर प्लेन टच एंड गो (Touch and Go) करके निकले। एक्सप्रेस वे पर आपात स्थिति (Emergency) में लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ हो सकेगा। इससे पहले आगरा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उतर चुके हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 341 किमी लंबा है। इसे बनाने में 36 महीने लगे, जबकि लागत 22,500 करोड़ रुपए आई। लखनऊ से गाजीपुर तक एक्सप्रेस वे से 9 जिले (9 District) जुड़ेंगे।
चार्जिंग स्टेशन भी लगेंगे
यूपी एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के सीईओ अवनीश अवस्थी के मुताबिक, एक्सप्रेस-वे पर बैटरी चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए मुफ्त जमीन दी जाएगी। हर पुलिस चौकी के पास हैलीपैड बनाए जाएंगे। इस पर टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा।
पूर्वी और उत्तरी फ्रंट पर बढ़ी ताकत
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एयरफोर्स के सुखोई 30 MKI, राफेल, सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस जैसे फाइटर अब पूर्वांचल एक्सप्रेस की एयर स्ट्रिप पर भी लैंडिंग और टेकऑफ कर पाएंगे। पूर्वी फ्रंट पर चीन के खिलाफ युद्ध के दौरान इमरजेंसी इस्तेमाल में आने वाला ये पहला एक्सप्रेस वे होगा।
यहां से दोनों ही फ्रंट की दूरी करीब 600 किलोमीटर है, ऐसे में दो से तीन घंटे की तैयारी कर आसानी से बालाकोट जैसी स्ट्राइक को आसानी से अंजाम दिया जा सकता है। इस कॉम्बैट ऑपरेशन में रिस्पॉन्स टाइम सिर्फ दो से तीन घंटे का ही रहेगा।
टच एंड गो से दिखेगी ताकत
एयरफोर्स के प्लान बी के तहत एयरबेस तबाह होने की स्थिति में इसी एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल युद्ध काल (War Time) में होगा। शांतिकाल में अभी के हालात में भारत अपनी सामरिक ताकत दिखाने के लिए इस एयरस्ट्रिप पर 30 से ज्यादा विमान उतार रहा है। यहां पर इस तरह का टच एंड गो ऑपरेशन लगातार चलता रहेगा, जिससे चीन के साथ पाकिस्तान को भारत की हवाई ताकत का दिख सके।
ग्लोबमास्टर से उतरे मोदी
मोदी ने एक्सप्रेस वे पर ग्लोबमास्टर से लैंडिंग की। देखें वीडियो...
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi reaches Karwal Kheri on C-130 J Super Hercules aircraft to inaugurate the 341 Km long Purvanchal Expressway, shortly
(Source: DD) pic.twitter.com/dxQzlC476G
— ANI UP (@ANINewsUP) November 16, 2021