गजब की ऊर्जा: मोदी काशी में दिनभर व्यस्त रहे, रात 1 बजे विकास देखने स्टेशन पहुंचे

author-image
एडिट
New Update
गजब की ऊर्जा: मोदी काशी में दिनभर व्यस्त रहे, रात 1 बजे विकास देखने स्टेशन पहुंचे

बनारस. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वाराणसी के दौरे पर हैं। काम को लेकर उनकी ऊर्जा जगजाहिर है। प्रधानमंत्री 13 दिसंबर को काशी पहुंचे। यहां उन्होंने कालभैरव की पूजा की, बोट से घाट गए, गंगा में स्नान कर बाबा विश्वनाथ की पूजा की। लोगों को संबोधित किया। शाम को गंगा आरती में शामिल हुए। अस्सी घाट और संत रविदास घाट भी गए। प्रधानमंत्री इतने पर ही नहीं रुके। पीएम मोदी देर रात करीब एक बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बनारस स्टेशन पहुंचे और स्टेशन पर हुए कामों का जायजा लिया। इस समय स्टेशन की घड़ी में 1.13 बजा रही थी। इससे पहले 26 सितंबर को रात 9 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली में नए संसद भवन (सेंट्रल विस्टा Central Vista Project) का काम देखने पहुंच गए थे।

ट्विटर पर फोटो शेयर कीं

मोदी ने ट्वीट किया- अगला पड़ाव...बनारस स्टेशन। हम रेल नेटवर्क बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्रियों के अनुकूल रेलवे स्टेशनों को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं।

काशी में विकास कार्यों का जायजा

इससे पहले पीएम मोदी ने काशी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। ट्वीट किया- काशी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण। हमारी कोशिश है कि इस पवित्र शहर के लिए सबसे अच्छा संभव बुनियादी ढांचा तैयार किया जाए। 

गंगा आरती में शामिल हुए पीएम मोदी

मोदी बोट से गंगा आरती में शामिल हुए। लोगों ने बताया कि काशी में ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा।

सड़क पर मोदी, लोगों में उत्साह

13 दिसंबर की देर रात जब मोदी बनारस की सड़कों पर निकले तो लोगों में गजब का उत्साह था। मोदी चल रहे थे, लोग मोदी जिंदाबाद और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

मोदी बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Kashi Visit Inspecting पीएम नरेंद्र मोदी देर रात निकले मोदी मोदी The Sootr विकास कार्यों का जायजा PM Narendra Modi Development Works late night वाराणसी दौरा मोदी काशी में