कोरोना का नया वैरिएंट: मोदी बोले- इंटरनेशनल उड़ानों में छूट देने के फैसले पर विचार करें

author-image
एडिट
New Update
कोरोना का नया वैरिएंट: मोदी बोले- इंटरनेशनल उड़ानों में छूट देने के फैसले पर विचार करें

नई दिल्ली. देश के कई इलाकों में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने भी दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ाई है। इसके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 27 नवबंर को हाईलेवल मीटिंग (High Level Meeting) बुलाई। इसमें मोदी कोरोना के ताजा हालात और देश में वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी ली। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। इससे भी सरकार की चिंता बढ़ी है। मोदी ने कहा कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लेकर जो छूट देने का फैसला लिया गया है, उसकी समीक्षा (Review) होनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय अधिकारियों को राज्य के साथ काम करने के निर्देश दिए।मोदी के साथ मीटिंग में कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गॉबा, प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा, हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण और नीति आयोग के मेंबर (हेल्थ) डॉ. वीके पॉल शामिल हुए।

देश-दुनिया में चिंता

कर्नाटक (Karnataka), तेलंगाना (Telangana), राजस्थान (Rajasthan), ओडिशा (Odisha) समेत देश के अलग-अलग राज्यों से छात्रों और शिक्षकों के कोरोना की चपेट में आने की खबरें आ रही हैं। वहीं, कोरोना के नए वैरिएंट से एक बार फिर दुनिया सकते में है।

अमेरिका समेत कई देशों ने इंटरनेशनल फ्लाइट्स, खास तौर पर दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों को लेकर सख्ती बरतने का ऐलान किया है। वहीं, भारत इन्हें शुरू करने की तैयारी में है। नागर विमानन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने करीब एक साल से ठप इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस को 15 दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की है।

नए वैरिएंट को लेकर भारत ने भी उठाए सख्त कदम

सरकार ने हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए सभी एयरपोर्ट्स को निर्देश दिए हैं। केंद्र ने राज्यों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। राज्यों से कहा गया है कि साउथ अफ्रीका, हॉन्गकॉन्ग, बोत्सवाना और इजराइल से आने वाले यात्रियों की अच्छी तरह से जांच करें। राज्यों और UTs को लिखे एक लेटर में हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण ने कहा- पॉजिटिव पाए जाने वाले सैंपल्स को तुरंत जीनोम सीक्वेंसिंग लैबोरेटरी में भेजा जाए। 

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

मोदी लेंगे हालात का जायजा नए वैरिएंट से दुनियाभर में चिंता मोदी ने बुलाई बैठक Corona situation कोरोना का नया वैरिएंट meeting The Sootr new Variant PM Narendra Modi