कोरोना की चिंता: आज प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, हालात पर चर्चा

author-image
एडिट
New Update
कोरोना की चिंता: आज प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, हालात पर चर्चा

नई दिल्ली. देश में कोरोना के केस (Corona Cases) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बजट सत्र (Budget Session) शुरू होने वाला है। हाल ही में खबर आई थी कि संसद के 400 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव  (Parliament Employees Positive) निकले। दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोनावायरस के 19 हजार 166 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब संक्रमण दर 25% पर पहुंच गई है। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को कोरोना के हालात पर देश के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं। 



पांच राज्यों में कोरोना बेकाबू: देश के 5 राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 33 हजार 470 नए मामले सामने आए। वहीं, पश्चिम बंगाल में 19 हजार 286 केस, दिल्ली में 19 हजार 166, तमिलनाडु में 13 हजार 990 और कर्नाटक में 11 हजार 698 मरीज मिले। देशभर के कुल मरीजों में 58.08% केस सिर्फ इन 5 राज्यों से हैं, जबकि अकेले महाराष्ट्र में 19.92% केस हैं।



हरिद्वार में प्रतिबंध: हरिद्वार जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर प्रतिबंध लगाया है। हर की पौड़ी पर भी प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। 14 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।


Corona in Parliament मुख्यमंत्री Corona Meeting संसद सत्र तीसरी लहर Third Wave बजट सत्र corona cases CM PM Narendra Modi The Sootr प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Parliament Session budget session संसद में कोरोना कोरोना केसेस कोरोना मीटिंग