उमड़ी भावनाएं: टीम इंडिया से मोदी बोले- आपने गजब किया, पूरा देश नाच रहा है

author-image
एडिट
New Update
उमड़ी भावनाएं: टीम इंडिया से मोदी बोले- आपने गजब किया, पूरा देश नाच रहा है

नई दिल्ली/टोक्यो. पुरुष हॉकी में में भारत को मिले ब्रॉन्ज मेडल से देशभर में उत्साह की लहर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भावनाओं के गुबार को रोक नहीं पाए। उन्होंने टोक्यो में टीम इंडिया को फोन लगाकर कहा कि आपकी टीम ने गजब कर दिया। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। पूरा देश आपकी कामयाबी पर नाच रहा है। टीम की तरफ से कप्तान मनप्रीत सिंह मोदी से रूबरू हुए। मनप्रीत ने कहा कि थैंक्यू सर, आपकी बहुत दुआएं हमारे साथ थीं।

सबने मेहनत की, सबको बधाई

मोदी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने जबर्दस्त मेहनत की। सभी को बधाई दे देना भैया। मैंने सभी खिलाड़ियों को बुलाया है। हम लोग जल्दी मिलेंगे। मनप्रीत ने कहा कि आपके मोटिवेशन ने काफी काम किया। मोदी ने चीफ कोच और असिस्टेंट कोच से भी बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

भारत ने जर्मनी को 5-4 से मात दी

भारत ने कांटे की टक्कर में जर्मनी को 5-4 से हरा दिया। जर्मनी ने शुरुआत में 1-0 की बढ़त बना ली थी, लेकिन बाद में भारत ने मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद जर्मनी ने दो गोल और दाग दिए और 3-1 की लीड ले ली। भारत ने भी ताबड़तोड़ हमले किए और मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद भी भारत ने अटैक जारी रखे और 5-3 की लीड ले ली। जर्मनी ने एक और गोल कर मैच को 5-4 पर ला दिया। इसके बाद भारत ने जर्मनी के हमलों को लगातार नाकाम कर दिया। भारत ने ओलंपिक में हॉकी में 40 साल बाद मेडल जीता।

PM Narendra Modi The Sootr Won talks Tokyo Olympics indian hockey team bronze