बनारस में मोदी: 12 मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कहा- विकास का काशी मॉडल अपनाएं

author-image
एडिट
New Update
बनारस में मोदी: 12 मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, कहा- विकास का काशी मॉडल अपनाएं

वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2 दिन के बनारस दौरे पर हैं। दूसरे दिन यानी 14 दिसंबर को उन्होंने काशी में ही बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों (12 CM) के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि काशी के विकास मॉडल (Kashi Development Model) को अपनाएं। पुराने शहरों के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए जनता की सहूलियत और सुविधाओं के लिए क्या नया किया जा सकता है, इस पर फोकस करें।

प्रधानमंत्री की मीटिंग

मोदी के साथ बैठक में असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के CM शामिल हुए।

मोदी का विजन दिखता है

वाराणसी में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि बातों से कोई प्रोजेक्ट नहीं बनता है, करने से बनता है। मोदी के विजन और इंप्लीमेंटेशन के साथ योगी के तरीके का ही असर है कि विश्वनाथ धाम में ऐसा लगता है कि कैलाश में बैठे हैं। यह बातें बोम्मई ने उस वक्त की जब वह अपनी वह अपनी पत्नी के साथ विश्वनाथ धाम से बाबा विश्वनाथ के दर्शन करके निकल रहे थे।

बोम्मई से पूछा गया था कि विश्वनाथ धाम पर विपक्ष के हमलों और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की ओर से विश्वनाथ धाम को उनके द्वारा शुरू करने का दावा किया जा रहा है। बोम्मई ने आगे बताया कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हैं कि विश्वनाथ धाम का लोकार्पण हुआ और आज उनके दर्शन हो गए। मैं बहुत खुश हूं कि सुबह-सुबह सूर्योदय के साथ भगवान विश्वनाथ का दर्शन हुआ।

स्वर्वेद मंदिर भी गए

प्रधानमंत्री चौबेपुर क्षेत्र के उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर धाम में विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव में भी शामिल हुए। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Development 12 CM के साथ मीटिंग बीजेपी शासित राज्य मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग meeting काशी में मोदी बनारस दौरा Kashi Banares 12 CM Varanasi Visit The Sootr PM Narendra Modi