PM का ऐलान, राहुल खुश: बोले- सरकार ने मेरी बात मानी, सब तक पहुंचे वैक्सीन-बूस्टर

author-image
एडिट
New Update
PM का ऐलान, राहुल खुश: बोले- सरकार ने मेरी बात मानी, सब तक पहुंचे वैक्सीन-बूस्टर

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का ऐलान कर दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मेरा बूस्टर डोज का सुझाव मान लिया है।

राहुल का ट्वीट

राहुल गांधी ने मोदी के इस फैसले पर सहमति जताते हुए कहा कि यह एक सही कदम है। सभी लोगों तक वैक्सीन व बूस्टर की सुरक्षा पहुंचानी होगी।

बच्चों के लिए 3 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर मोदी ने 25 दिसंबर को देश को संबोधित किया था। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे हालात में हमें सावधान रहने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि 15 से 18 साल उम्र के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा। अगले साल 3 जनवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी. वहीं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी। 

डरें नहीं सतर्क रहें- मोदी

मोदी ने आगे ये भी कहा कि 60 साल से ज्यादा उम्र के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की Precaution Dose का विकल्प भी उपलब्ध होगा। ना पैनिक करने की जरूरत है और ना ही डरने की जरूरत है, सिर्फ सावधानी बरतनी है और सतर्क रहना है। सरकार अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर रही है। हमारे पास 90 हजार बैड मौजूद हैं, 3 हजार से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट काम कर रहे हैं। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Announcement प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूस्टर डोज Booster Dose मोदी का ऐलान वैक्सीनेशन ड्राइव राहुल गांधी The Sootr PM Narendra Modi vaccination Drive Rahul Gandhi