मोदी की दावोस स्पीच में रुकावट: राहुल का तंज- टेलीप्रॉम्पटर भी झूठ नहीं झेल पाया

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
मोदी की दावोस स्पीच में रुकावट: राहुल का तंज- टेलीप्रॉम्पटर भी झूठ नहीं झेल पाया

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 17 जनवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस एजेंडा समिट (Davos Agenda Summit) में हिस्सा लिया था। इसमें मोदी के संबोधन की एक क्लिप को शेयर करते हुए कांग्रेस ने उन पर तंज कसा। राहुल गांधी ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है।



कोरोना काल में मोदी दावोस एजेंडा समिट में वर्चुअली शामिल हुए थे। जो क्लिप शेयर की जा रही है, उसमें वे अपने संबोधन के दौरान बोलते-बोलते रुक जाते हैं। इस पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने निशाना साधा।



कांग्रेस और राहुल के ट्वीट




— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 18, 2022




— Congress (@INCIndia) January 17, 2022



बीजेपी का काउंटर अटैक: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि तकनीकी खामी World Economic Forum की तरफ से आई थी, जिसकी वजह से पीएम ने संबोधन रोका।




— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 17, 2022



कुछ ऐसे वीडियोज भी सामने आए हैं जिससे पता चला है कि खामी टेलीप्रॉम्पटर (Teleprompter) में नहीं आई थी, बल्कि मैनेजिंग टीम ने पीएम से रुककर यह पूछने को कहा था कि सबको उनकी आवाज आ रही है या नहीं।



WEF में ये बोले मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के Davos Agenda Summit में निवेशकों को लुभाने की कोशिश की। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश में किए गए 10 बड़े बदलाव (Economic Reforms) को गिनाया और कहा कि अब मुश्किल के दौर खत्म हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधारों पर जोर देते हुए बताया कि लाइसेंस राज के लिए बदनाम रहा भारत अब आगे बढ़ चुका है।


PM Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Twitter ट्विटर Rahul Gandhi Taunts TelePrompTer Davos Speech Interruption राहुल गांधी तंज टेलीप्रॉम्पटर दावोस स्पीच रुकावट