धन्यवाद प्रस्ताव पर राहुल से बहस का आगाज, पेगासस पर हंगामे के आसार

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
धन्यवाद प्रस्ताव पर राहुल से बहस का आगाज, पेगासस पर हंगामे के आसार

नई दिल्ली. संसद का बजट सत्र चल रहा है। आज यानी 2 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। इसकी शुरुआत राहुल गांधी करेंगे। पेगासस जासूसी समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं।





धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए लोकसभा में विपक्ष को 12 घंटे का वक्त दिया गया है। इसमें कांग्रेस को एक घंटे का वक्त मिला है। राहुल विपक्षी दलों की ओर से बहस की शुरुआत करेंगे। वे राष्ट्रपति के अभिभाषण, बजट और इजराइली कंपनी से पेगासस स्पाईवेयर खरीदी मामले को उठा सकते हैं।





बजट को लेकर राहुल का ट्वीट







— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2022





 



मोदी कब दे सकते हैं जवाब: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब लोकसभा में 7 फरवरी और राज्यसभा में 8 फरवरी को दे सकते हैं। बजट सत्र के पहले दिन (31 जनवरी) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया था।



Rahul Gandhi राहुल गांधी CONGRESS कांग्रेस नरेंद्र मोदी narendra modi BJP बीजेपी केंद्र सरकार parliament संसद pegasus पेगासस budget session Central Govt Opposition विपक्ष बजट सत्र