मॉनसून सत्र: लगातार 5वीं बैठक में भी हंगामा, दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित

author-image
एडिट
New Update
मॉनसून सत्र: लगातार 5वीं बैठक में भी हंगामा, दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली. संसद का मॉनसून सत्र में लगातार हंगामा हो रहा है। 19 जुलाई से शुरू हुए सत्र में पेगासस जासूसी, दैनिक भास्कर पर आयकर के छापे को लेकर गहमागहमी रही। पहले हफ्ते में लोकसभा और राज्यसभा यानी दोनों ही सदनों में एक भी दिन ठीक से कामकाज नहीं हो पाया। 26 को कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्षी सांसदों ने भारी हंगामा किया। हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही 2.45 बजे और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बसपा और शिरोमणि अकाली दल ने संसद परिसर में किसान मुद्दे पर प्रदर्शन किया।

सिल्वर विजेता मीराबाई को संसद की बधाई

करगिल विजय दिवस के अवसर पर राज्यसभा सदस्यों ने करगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, दोनों सदनों में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी गई। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता है। मैं उन्हें सदन की ओर से बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि दूसरे एथलीट भी अपने-अपने खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।

पेगासस मुद्दे पर विपक्षी सांसदों का नोटिस

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में ‘पेगासस प्रोजेक्ट’ रिपोर्ट पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस भेजा है। कांग्रेस के ही सांसद मणिकम टैगोर ने भी सरकार की तरफ से पेगासस स्पाईवेयर के कथित उपयोग पर बहस के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। वहीं, डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने भी राज्‍यसभा में कार्यस्‍थगन प्रस्‍ताव का नोटिस दिया।

Lok Sabha Rajya Sabha parliament The Sootr Monsoon Session Proceedings Modi Govt Opposition