राज्यसभा के सभापति ने शोक संदेश पढ़ा, सदन में सदस्यों का एक मिनट का मौन

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
राज्यसभा के सभापति ने शोक संदेश पढ़ा, सदन में सदस्यों का एक मिनट का मौन

नई दिल्ली. संसद का बजट सत्र चल रहा है। लोकसभा में 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। इससे पहले राज्यसभा में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। सभापति वेंकैया नायडू ने शोक संदेश पढ़ा। उन्होंने कहा कि लता मंगेशकर के निधन से, देश ने भारतीय संगीत और फिल्म उद्योग की दुनिया में एक महान पार्श्व गायिका, एक दयालु इंसान और एक महान व्यक्तित्व खो दिया है। उनके निधन से एक युग का अंत हुआ और संगीत की दुनिया में अपूरणीय शून्य पैदा हो गया। महान गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए राज्यसभा सदस्यों ने एक मिनट का मौन रखा।




— ANI (@ANI) February 7, 2022



100% प्रोडक्टिविटी: राज्यसभा ने बजट सत्र के पहले हफ्ते में 100% प्रोडक्टिविटी दर्ज की। इस दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस हुई। सदन के कामकाज के लिए सभापति वेंकैया ने सांसदों को बधाई दी और इस भावना को जारी रखने को कहा।



आज संसद में: बजट सत्र में 7 फरवरी का दिन बेहद खास रहने वाला है। संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे, वहीं अमित शाह ओवैसी पर हुए हमले को लेकर बोलेंगे।


राज्यसभा संसद सत्र Rajya Sabha प्रधानमंत्री वेंकैया नायडू narendra modi Venkaiah Naidu लता मंगेशकर Lok Sabha नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति का अभिभाषण lata mangeshkar Parliament Session President Speech लोकसभा Prime Minister